उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद, गोरखपुर में व्यापारी और उसके सहयोगी की सरेआम गोली मारकर हत्या

0

उत्तर प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहें है, जो रुकने का नाम ही नहीं है। राज्य में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वो कहीं भी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। सीएम योगी के गृह नगर गोरखपुर के गगहा इलाके में एक दुकानदार और उसके सहयोगी की 2 अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई हैं।

प्रतिकात्मक फोटो

इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाने वाले 35 वर्षीय शंभू शरण मौर्य और 42 वर्षीय उनके सहायक संजय पांडे पर बुधवार की देर रात हमला किया गया था। पुलिस ने कहा कि जब वे दोनों दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे, तभी 2 बाइक सवार नकाबपोश लोग दुकान में घुसे और उन पर गोलियां चलाईं। अस्पताल ले जाते समय ही शंभू और संजय की मौत हो गई।

गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने कहा, “गगहा इलाके में 2 अज्ञात लोगों ने एक दुकानदार और उसके नौकर को गोली मार दी। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए 6 टीमें बनाई गईं हैं।”

इस बीच घटना को लेकर इलाके में जमकर विरोध शुरू हो गया। कुछ व्यापारियों और ग्रामीणों ने गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग को रोक दिया और गाड़ियों पर पथराव भी किया। बाद में स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

हालांकि, ख़बर लिखे जाने तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: TMC ने BJP पर नंदीग्राम में बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप, डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग से की शिकायत
Next article‘Oversight’ trends as Finance Minister Nirmala Sitharaman faces ridicule for reversal of order cutting interest rates on small savings schemes