लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू है। 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान केंद्रो पर समय से पहले से ही लोगों की लाइन नजर आ रही थी। सुरक्षा के लिए पूरे चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। आंध्र प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए भी गुरुवार को ही मतदान हो रहा है।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए गुरुवार दोपहर एक बजे तक करीब 38.78 फीसदी मतदान हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। दोपहर एक बजे तक 38.78 फीसदी मतदान हुआ है।
इस बीच, बीएसपी ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है। पार्टी ने पत्र में कहा है कि, हमें विभिन्न मतदान केंद्रों से जानकारी मिल रही है कि बसपा के मतदाताओं को विशेष रूप से दलितों को यूपी पुलिस द्वारा बल के उपयोग से मतदान केंद्रों तक पहुंचने से रोका जा रहा है। पार्टी ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
BSP writes to EC: We are receiving info from various polling stations that BSP voters specially dalits are being stopped from reaching polling booths by use of force by UP police. All this is apparently being done on diktat of higher-ups. Immediate intervention is required.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 11, 2019
वहीं, उत्तर प्रदेश के बिजनौर में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में शिकायत मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। मतदाताओं का आरोप है कि BSP का बटन दबाने पर BJP को वोट पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बूथ नo 16 मे 2 EVM मशीनों में कथित तौर पर गड़बड़ी की शिकायत आई है। लोगों का आरोप है कि बसपा का बटन दबाने पर कथित तौर पर बीजेपी को वोट जा रहा है। इस शिकायत के बाद मतदाताओं मे भारी आक्रोश है।
हालांकि बिजनौर के मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने मतदाताओं के आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे हैं। मॉक पोलिंग के दौरान कुछ मुद्दे थे, इसलिए हमने पूरा सेट बदल दिया।
This BSP voter in Bijnore claims that every time he pressed the elephant symbol, the lotus was blooming! We are verifying the claim.. #IndiaElects pic.twitter.com/5VL3uOCXsb
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) April 11, 2019