BSP से निष्कासित नसीमुद्दीन सिद्दीकी गुरुवार को थाम सकते है कांग्रेस का ‘हाथ’

0

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व बहुजन समाजवादी पार्टी(बीएसपी) अध्यक्ष मायावती का दाहिना हाथ रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी गुरुवार(22 फरवरी) को कांग्रेस पार्टी का दामन थाम सकते है। ख़बर के मुताबिक, नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ कई पूर्व विधायक और बड़े नेता भी कांग्रेस में शामिल होंगे।

फाइल फोटो- नसीमुद्दीन सिद्दीकी

इन नेताओं के करीब के सूत्रों के अनुसार, ये नेता दिल्ली में अकबर रोड पर एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि, बसपा मुखिया मायावती का दाहिना हाथ कहे जाने वाले पार्टी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को ‘भ्रष्टाचार’ और ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ में संलिप्तता के आरोप में 10 मई 2017 को पार्टी से निकाल दिया गया।

बता दें कि, पार्टी से बाहर होने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती पर तमाम आरोप लगाए थे जबकि मायावती ने उनके ऊपर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पैसा लेने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, बसपा के बाद पिछले 10 महीनों से अपनी राजनितिक जमीन तलाश रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी के करीबियों ने बताया कि, सिद्दीकी अब तक 3 बार राहुल गांधी से मुलाकात कर चुके हैं।

पहली मुलाकात उन्होंने गुजरात चुनाव का रिजल्ट आने के बाद 28 दिसंबर 2017 को की थी। फिर जनवरी 2018 में एक मुलाकात हुई और आखिरी मुलाकात बीते 18 फरवरी को गुलाम नबी आजाद ने कराई थी। आखिरी मुलाकात में राहुल ने नसीमुद्दीन के पार्टी में आने की हामी भर दी थी।

Previous articleExpelled BSP stalwart Naseemuddin Siddiqui likely to join Congress on Thursday
Next articleअमित शाह को ‘बुखार से लड़ने वाला योद्धा’ करार देकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ ‘द हिंदू’, ‘जनता का रिपोर्टर’ द्वारा खबर चलाए जाने के बाद बदलना पड़ा हेडलाइन