BSNL के कर्मचारी ने दफ्तर में फांसी लगाकर दी जान, 10 महीने से नहीं मिली थी सैलरी, 130 दिनों से कर रहा था प्रदर्शन

0

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के एक अनुबंधित कर्मचारी ने पिछले 10 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण गुरुवार को केरला के दफ्तर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। गौरतलब है कि, बीएसएनएल इस वक़्त बुरे दौर से गुजर रहा है। कर्मचारियों को कई महने से वेतन नहीं मिला है ऐसे में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

BSNL

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि रामकृष्णन जिले में वंडूर का रहने वाला था और वह पिछले 30 साल से अंशकालिक सफाईकर्मी के तौर पर काम कर रहा था। श्रमिक संघ के नेताओं ने बताया कि अनुबंधित कर्मचारी को पिछले 10 महीने से वेतन नहीं मिल रहा था और बीते 130 दिन से वे बकाया वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

बता दें कि, इससे पहले सरकार ने घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल के लिए 68,751 करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी थी। इसमें एमटीएनएल का बीएसएनएल में विलय, कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) और 4 जी स्पेक्ट्रम आवंटन शामिल है।

Previous articleनोटबंदी एक आपदा थी जिसने हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी, इस ‘तुग़लकी’ कदम की जिम्मेदारी अब कौन लेगा?: प्रियंका गांधी
Next articleअयोध्या फैसले से पहले यूपी के मुख्य सचिव और DGP से CJI रंजन गोगोई करेंगे मुलाकात