BSEB STET Admit Card 2020: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board, BSEB) ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2019 पुनर्परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपना हॉल टिकट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bsebstet2019.in और biharboardonline.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा। BSTET 2019 की परीक्षा 9 सितंबर से 21 सितंबर, 2020 तक चलेगी। परिक्षा तीन पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा सुबह की शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित करेगा, जबकि BSTET पेपर II परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:
- BSTET एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2019.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड 2019 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर क्लिक करें।
- इसके बाद BSTET 2019 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परिक्षा के लिए सेव करके रख लें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में अथवा प्रवेश-पत्र संबंधित अन्य किसी प्रकार की कठिनाई हो तो संबंधित परीक्षार्थी bseb.stethelpdesk@gmail.com पर अपनी समस्या भेज सकते हैं, जहां पर समस्या का समाधान किया जायेगा तथा उन्हें सूचित किया जायेगा।