कर्नाटक में मची राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार (26 जुलाई) को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। गवर्नर से मुलाकात के बाद निकले येदियुरप्पा ने कहा कि मेरा इस्तीफा स्वीकार हो गया है।
येदियुरप्पा ने 75 साल से अधिक आयु होने के बावजूद उन्हें दो साल मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद किया।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बीएस येदियुरप्पा से पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “किसी ने मुझ पर इस्तीफा देने के लिए दबाव नहीं डाला। मैंने इसे अपने दम पर किया ताकि सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद कोई और मुख्यमंत्री का पद संभाल सके। मैं अगले चुनाव में भाजपा को सत्ता में वापस लाने के लिए काम करूंगा। मैंने किसी का नाम नहीं लिया है जो मेरा उत्तराधिकारी बने।”
उन्होंने आगे कहा, “हम (भाजपा) आलाकमान द्वारा नए सीएम के रूप में चुने गए किसी भी व्यक्ति के अधीन काम करेंगे। मैं अपना 100% समर्थन दूंगा और मेरे समर्थक भी अपना 100% देंगे। असंतोष का कोई अनुमान लगाने की जरूरत नहीं।”
बीएस येदियुरप्पा ने आगे कहा, “मुझे दो साल कर्नाटक की सेवा करने का मौका देने के लिए मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभारी हूं। मैं कर्नाटक और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को भी धन्यवाद देता हूं। मैंने 2 दिन पहले इस्तीफा देने का फैसला किया। राज्यपाल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।”
I am grateful to PM Modi, Home Minister Amit Shah & BJP chief JP Nadda for giving me the opportunity to serve Karnataka for two years. I also thank the people of Karnataka & my constituency. I decided to resign 2 days back. The Governor has accepted my resignation: BS Yediyurappa pic.twitter.com/26XVBH0hwq
— ANI (@ANI) July 26, 2021
वहीं, अपने ट्वीट में बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि पिछले दो सालों से राज्य की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने का फैसला किया है। मुझे यह अवसर देने के लिए मैं विनम्र और राज्य के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे दो साल कर्नाटक की सेवा करने का मौका देने के लिए मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभारी हूं।
I am grateful to PM @narendramodi Ji, @JPNadda Ji & @AmitShah Ji for their support. (2/2)
— B.S. Yediyurappa (@BSYBJP) July 26, 2021
बता दें कि, येदियुरप्पा के इस्तीफे को लेकर बीते दो महीनों से लगातार कयास लग रहे थे, लेकिन उनकी ओर से कई बार इसे खारिज किया जा चुका था। हालांकि, पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था कि वीकेंड तक कोई बड़ा संदेश हाईकमान की ओर से आ सकता है। इससे यह माना जा रहा था कि सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर येदियुरप्पा को कर्नाटक की कुर्सी खाली करने का संदेश मिल सकता है।