संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म “पद्मावती” को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में जारी घमासान के बीच ब्रिटेन में इसे बिना किसी कट के पास कर दिया गया है। ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासीफिकेशन (BBFC) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बारे ट्वीट कर जानकारी दी गई है। फिल्म 1 दिसंबर से ब्रिटेन के सिनेमा घरों में दिखाई जाएगी।ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म को 12A ऑडियंस के लिए (12 साल और उससे ऊपर की उम्र के बच्चे, वयस्क के साथ देख सकते हैं) पास कर दिया है। ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन ने निर्देश दिया है कि यूनाइडेट किंगडम (यूके) में बिना किसी काट-छाट के फिल्म रिलीज होगी।
PADMAVATI (12A) moderate violence, injury detail https://t.co/2S1pF33WVN
— BBFC (@BBFC) November 22, 2017
बता दें कि भारत में ‘पद्मावती’ को लेकर कुछ राजपूत संगठनों के तीखे विरोध के बाद फिल्म के निर्माता और वितरक वायकॉम 18 पिक्चर्स द्वारा फिल्म की रिलीज को ‘स्वेछा’ से स्थगित कर दिया। वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि, ‘पद्मावती’ की निर्माण कंपनी वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने अपनी पूर्वनिर्धारित तारीख 1 दिसंबर, 2017 को फिल्म की रिलीज स्थगित कर दी है।
वहीं, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से अभी तक फिल्म को मंजूरी नहीं मिली है। गौरतलब है कि भारत में पहले ‘पद्मावती’ को 1 दिसंबर को रिलीज किया जाना था। सीबीएफसी का कहना है कि निर्माताओं का आवेदन ‘अधूरा’ था। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि ‘अपेक्षित मंजूरी’ मिलने के बाद फिल्म रिलीज की नई तारीख घोषित की जाएगी।
वहीं, बीजेपी शासित राज्य राजस्थान और मध्य प्रदेश के बाद अब विधानसभा चुनाव वाले राज्य गुजरात में भी फिल्म ‘पद्मावती’ को बैन कर दिया गया है। दरअसल, 9 अक्टूबर, 2017 को इस फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च होने के बाद से ही कई सामाजिक, सांस्कृतिक और अन्य संगठनों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।
कुछ राजपूत संगठनों ने भंसाली पर इतिहास को तोड़-मरोड़ कर परोसने और हिंदू भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है। दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में पद्मावती का किरदार अदा किया है, जबकि शाहिद कपूर ने महारावल रतन सिंह और रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया है।