BPSC 64th CCE Final Result Declared: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 64वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार की इस परीक्षा में कुल 1454 छात्रों का चयन किया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बता दें कि, बीपीएससी की इस भर्ती परीक्षा के लिए 4 लाख 71 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से 1454 छात्रों ने बाजी मारी है। 2018 में आयोजित 64वीं प्रारंभिक परीक्षा में 2.95 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। बीपीएससी ने विभिन्न सरकारी विभागों में 1465 रिक्त पदों को भरने के लिए 64वीं की परीक्षा आयोजित की थी।
ओम प्रकाश गुप्ता ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 64वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) में टॉप किया है। विद्यासागर और अनुराग आनंद ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। इस बार टॉप टेन में कोई महिला अभ्यर्थी शामिल नहीं है।
बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए कुल 28, बिहार पुलिस सेवा के लिए 40, बिहार वित्त सेवा (वाणिज्य कर अधिकारी) के लिए 10, जेल अधीक्षक के लिए 02, सब रजिस्ट्रार / संयुक्त उप रजिस्ट्रार के लिए 8 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
BPSC के संयुक्त सचिव-सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने कहा, “कोविड -19 संकट और लॉकडाउन के बावजूद, हमने पिछले साल सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए लिखित परीक्षा आयोजित की थी। आयोग ने महामारी के दौरान परिणाम तैयार करने के लिए सभी प्रयास किए।”