जानिए, वर्जिन लड़कियों के बारे में क्या सोचते हैं लड़के

0

आज के इस युग में अगर कोई लड़की किसी शख्स ने यह बोल दे कि वो वर्जिन है तो अधिकतर लोग इस बात को मानने से इंकार कर देंते है और अगर उसके बाद भी अगर किसी शख्स को यह पता चल जाएं की वो वर्जिन है तो क्या आप जाानते है कि लड़के उसने कैसे-कैसे  सवाल के बारें में सोचते होंगे।

आपका वर्जिन होना या ना होना पूरी तरह आपकी पसंद पर निर्भर करता है। लेकिन आपके आस-पास ही कुछ ऐसे लोग भी रहते हैं, जिन्हें अगर ये पता चले कि आप वर्जिन हैं तो वो चौंक जाते हैं और वो आपसे कुछ अज़ीबों गरीब करते लगते है।

जब उन्हें ये पता चल जाता है और वो ये श्योर हो जाते हैं कि आप सिंगल नहीं है तो वो तुरंत असल वजह जानने के फेर में पड़ जाते हैं। क्या तुम सच बोल रही हो? ये सवाल पूछने वाला कोई आपका बहुत करीबी ही होता है और वो ये बात कुछ इस तरीके से पूछता है जैसे आपके कोई गलती कर दी हो।
फाइनली जब उन्हें कोई सॉलिड रीजन नहीं मिलता है तो उनका अगला सवाल आपकी पसंद पर आकर अटक जा फिर वो पूछते हैं, क्या तुम्हारा कभी मन नहीं करता? इसके बाद शुरू होता है डराने का सिलसिला और वो कहते हैं, लिख लो, तुम्हारा रिश्ता बहुत लंबा नहीं चलने वाला है।
Previous articleManipur Governor Najma Heptulla appointed as chancellor of Jamia Milia Islamia: Govt order
Next articleहाशिम अमला से प्रेरित होकर अंपायर अलीम दार ने बढ़ाई दाढ़ी