उत्तर प्रदेश: लड़के ने केक काटने के लिए चाकू की जगह चलाई बंदूक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

0

आपने जन्मदिन के मौके पर लोगों को केक काटते हुए तो बहुत देखा होगा, लेकिन कुछ युवको ने बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से अपना जन्मदिन मनाया जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इनका एक वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सड़क किनारे कुछ लड़कों ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। युवको ने केक को सड़क किनारे रखा, केक पर मोमबत्ती भी जलाई गई। लड़के ने जन्मदिन पर केक को चाकू से काटने की बजाए उस पर बंदूक से गोलियां चलाईं। बाकी खड़े लोग उसको प्रोत्साहित करते रहते हैं, केक पर गुर्जर लिखा हुआ है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो की काफी निंदा हो रही है।

ट्विटर पर पियूष राय नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है और इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के मेरठ का बताया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस इन लड़कों की तलाश कर रही है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच की। मेरठ पुलिस ने बताया कि ये वीडियो मेरठ का नहीं है। यूपी पुलिस पता लगा रहीं है कि ये कहा का है और ये लड़के कौन है।

Previous articleप्रधानमंत्री मोदी को मिला फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड, पतंजलि और रिपब्लिक टीवी के ईवेंट पार्टनर होने पर राहुल गांधी ने किया कटाक्ष
Next articleकांग्रेस नेता खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- आलोक वर्मा मामले में CVC की रिपोर्ट सार्वजनिक करें सरकार, नागेश्वर राव की नियुक्ति को बताया ‘गैरकानूनी’