मुश्किल में फंस सकते हैं नितिन गडकरी, बॉम्बे हाईकोर्ट ने केंद्रीय मंत्री और चुनाव आयोग को भेजा नोटिस, ये है पूरा मामला

0

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को हाईकोर्ट ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है, जिस वजह से वह मुश्किल में फंस सकते हैं। बंबई हाई कोर्ट की नागपुर पीठ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भारतीय निर्वाचन आयोग को गुरुवार (25 जुलाई) को नोटिस जारी करके उनसे 2019 के लोकसभा चुनाव में गडकरी के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना जवाब देने को कहा।

Union minister Nitin Gadkari. | Sajjad Hussain/AFP

पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस के नेता नाना पटोले, ‘वंचित बहुजन अघाड़ी’ के उम्मीदवार मनोहर डबरासे और नफीस खान ने निर्वाचन प्रक्रिया में चुनावी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए याचिकाएं दायर की थीं, जिनकी सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति ए एस चंदुरकर की एकल पीठ ने नोटिस जारी किए। पटोले और डबरासे इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव में गडकरी के खिलाफ खड़े हुए थे।

क्या है मामला?

दरअसल, भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी ने पटोले को 1.97 लाख मतों के अंतर से हराया था। पटोले ने आरोप लगाया है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए तय प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया। डबरासे ने आरोप लगाया कि मतदान के दौरान त्रुणिपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का प्रयोग किया गया।

याचिकाकर्ताओं के वकील की दलीलें सुनने के बाद न्यायमूर्ति चंदुरकर ने गडकरी, निर्वाचन आयोग और उस आयुक्त को नोटिस जारी किए जो नागपुर के लिए निर्वाचन अधिकारी थे। अदालत ने उन्हें इन याचिकाओं में लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए शपथपत्र दायर करने को कहा। अदालत ने मामले की आगे की सुनवाई के लिए 22 अगस्त की तिथि तय की है।

Previous article…तो क्या सीएम केजरीवाल के घर के बाहर धरना देगी AAP विधायक अलका लांबा, जानिए क्या है मामला?
Next articleBS Yeddyurappa to take oath as Karnataka Chief Minister today at 6 pm