नई दिल्ली। किसकी किस्मत कब चमक जाए यह किसी को पता नहीं, लेकिन जब ये चमकती है तो इंसान तो क्या जानवर भी रातोंरात चर्चित हो जाता है। आजकल कुछ ऐसा ही हो रहा है गुजरात के ‘वाइल्ड ऐस’ यानि जंगली गधों के साथ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इन गधों को लेकर घमासान मचा हुआ है।
यूपी चुनाव में इस समय आम आदमी से जुड़े सभी मुद्दे गायब हो चुके हैं। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री के भाषणों में सिर्फ गुजरात के गधे चर्चा का विषय बन गए हैं। हर रोज गधों व उनसे संबंधित बयानों पर नए-नए वार-पलटवार हो रहे हैं।
इन गधों का जिक्र सबसे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया व प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की। अखिलेश ने ऊंचाहार में 20 फरवरी को एक चुनावी रैली के दौरान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन पर चुटकी लेते हुए कहा था कि ‘एक गधे का विज्ञापन आता है। मैं इस सदी के सबसे बड़े महानायक से कहूंगा कि आप गुजरात के गधों का प्रचार मत कीजिए।’
सपा प्रमुख ने कहा कि ना जाने कौन उनको ये सब बताता है। अब गधे के भी विज्ञापन होने लगे, देश कहां जाता है। उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन गुजरात के ब्रांड अंबेसडर हैं। गुजरात पर्यटन के ताजा विज्ञापन में अमिताभ बच्चन के साथ कई गधों को दिखाया गया है।
अखिलेश के बाद ये गधे प्रधानमंत्री तक पहुंच गए। पीएम मोदी ने अखिलेश को जवाब देते हुए गुरुवार(23 फरवरी) को कहा कि मैं गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं और देश के लिए गधे की तरह काम करता हूं। उन्होंने कहा कि सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक हैं। गधा वफादार होता है उसे जो काम दिया जाता है वह पूरा करता है।
इन गधों की लड़ाई में शुक्रवार(24 फरवरी) को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी कूद पड़े हैं। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मोदी जी- “मैं देश के लिये गधे के माफिक काम कर रहा हूं” जी हां आपने मोदी जी ठीक फर्माया आप बिल्कुल गधे के माफिक काम कर रहे हैं।’
मोदी जी- "मैं देश के लिये गधे के माफ़िक़ काम कर रहा हूं"
जी हॉं आपने मोदी जी ठीक फर्माया आप बिल्कुल गधे के माफ़िक़ काम कर रहे हैं !— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 24, 2017
सोशल मीडिया पर चर्चा में आया गधों वाला यह गाना
राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं के बाद अब यह गधे सोशल मीडिया पर भी चर्चा के केंद्र में आ गए हैं। दरअसल, यह चर्चा एक गाने को लेकर हो रही है। वैसे तो यह गाना काफी पुराना है, लेकिन वर्तमान हालात यह बिल्कुल सटिक बैठ गया है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं। साथ ही यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
मेरा गधा गधों का लीडर…….
कल की गधा गाथा तो सुनी ही होगी आज ये सुनिए मज़ेदार है?? pic.twitter.com/DwnLJccigl
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) February 24, 2017
.अब समझा इमरान भाई…???? pic.twitter.com/R4asPBvDOX
— Rashid hashmi (@Rashidh92903864) February 24, 2017
सही समय पर और गाना
भक्त भी बहुत खुश होगें अपने आप को देख कर— Naseem salmani (@kadwasach5) February 24, 2017
(आप भी सुनें यह गाना)