फिर हुई बॉलीवुड गीतकार मनोज मुंतशिर की किरकिरी, कविता चोरी करने का आरोप लगा यूजर्स ने किया ट्रोल

0

बॉलीवुड गीतकार मनोज मुंतशिर को 2007 में रॉबर्ट जे लावेरी द्वारा लिखी गई एक कविता को कथित रूप से चोरी करने और इसे अपनी कविता के रूप में प्रकाशित करने के लिए सोशल मीडिया पर व्यापक निंदा का सामना करना पड़ रहा है, यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। यूजर्स आरोप लगा रहे है कि, मनोज मुंतशिर ने रॉबर्ट जे लेवरी की इंग्लिश कविता को हिंदी में अनुवाद कर उसे अपनी कविता बना दिया। मुंतशिर द्वारा कविता चोरी करने के लिए माफी नहीं मांगने पर भी यूजर्स हैरान हैं।

मनोज मुंतशिर

दरअसल, यह तब हुआ जब एक ट्विटर यूजर ने मनोज मुंतशिर की एक कविता प्रकाशित की, जिसे उनकी पुस्तक ‘मेरी फितरत है मस्ताना’ के हिस्से के रूप में प्रकाशित किया गया था। ट्विटर यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “राष्ट्रभक्त, भारतीय संस्कृति के अनन्य समर्थक, घोर धार्मिक, सबसे महान फ़िल्मी गीतफरोश मनोज मुंतशिर जी कमाल करते हैं। वाणी प्रकाशन से प्रकाशित उनकी पुस्तक ‘मेरी फ़ितरत है मस्ताना’ की एक कविता उन्होंने अभी लिखी पर उसका अनुवाद वर्षों पहले ही इंग्लिश में हो गया!”

मुंतशिर की कविता की पहली कुछ पंक्तियां है, “तुम कभी उदास हो, रोने का दिल करे, तो मुझे कॉल करना।
शायद मैं तुम्हारे आंसू न रोक पाऊं, पर तुम्हारे साथ रोऊंगा ज़रूर। कभी अकेलेपन से घबरा जाओ, तो मुझे कॉल करना, शायद मैं तुम्हारी घबराहट न मिटा पाऊं, पर अकेलापन बांटूंगा ज़रूर। कभी दुनियां बदरंग लगे तो मुझे कॉल करना, शायद मैं पूरी दुनिया में रंग न भर पाऊं, पर ये दुआ ज़रूर करूंगा कि तुम्हारी जिन्दगी खूबसूरत हो। और कभी ऐसा हो कि तुम कॉल करो और मेरी तरफ से जवाब ना आए, तो भाग के मेरे पास आ जाना, शायद मुझे तुम्हारी ज़रूरत हो।”

अमेज़ॅन वेबसाइट के अनुसार, मुंतशिर की पुस्तक ‘मेरी फितरत है मस्ताना’ 2018 में प्रकाशित हुई थी। लवरी की कविता उनकी पुस्तक Love Lost Love Found प्रकाशित होने के 11 साल बाद।

बता दें कि, मनोज मुंतशिर ने हाल ही में मुगल बादशाहों की तुलना ‘डकैतों’ से की, जिसके बाद वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए थे। लोगों ने मनोज मुंतशिर को ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई थी, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल थे। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा, नीरज घायवन और फिल्ममेकर अविनाश दास समेत कई दिग्गज लोगों ने मुंतशिर की आलोचना की थी।

Previous articleदिल्ली: असदुद्दीन ओवैसी के घर पर तोड़फोड़ करने के आरोप में हिंदू सेना के पांच सदस्य गिरफ्तार
Next articleपश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव: BJP नेता राजीव बनर्जी बोले- भवानीपुर में भारी अंतर से जीतेंगी सीएम ममता बनर्जी, बेहतर होता पार्टी उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारती; शुभेंदु अधिकारी पर भी साधा निशाना