बॉलीवुड अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने पीएम मोदी के ट्वीट का दिया जवाब, बोलीं- असली ‘टुकडे टुकडे’ गैंग आपका आईटी सेल है

1

दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों को देश भर के छात्रों का समर्थन मिल रहा है। जामिया में पुलिस कार्रवाई और विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ सोमवार को देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शन का समर्थन नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी करते नजर आए। कहीं-कहीं ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे, तो कहीं इसने हिंसक रूप ले लिया।

रेणुका शहाणे

देश के कई राज्यों में हो रहे हिंसक प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से देश में शांति बनाए रखने को लेकर एक ट्वीट किया। पीएम मोदी के इस ट्वीट पर अब बॉलीवुड अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने अपनी प्रतिकिया दी है। रेणुका ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘असली, ‘टुकडे टुकडे’ गैंग आपका आईटी सेल है, कृपया उन्हें नफरत फैलाने से रोकें।’

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के मौजूदा हालात को लेकर सोमवार को अपने एक ट्वीट में लिखा था, “यह शांति, एकता और भाईचारा बनाए रखने का समय है। सभी से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह और झूठ से दूर रहें।” इस तरह पीएम नरेंद्र मोदी ने देश से अपील की थी।

अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, “सर, फिर आप सभी से कहिए की आपके आईटी ट्विटर हैंडल सेल से दूर रहें। वह सबसे ज्यादा अफवाहें और झूठ फैला रहे हैं और पूरी तरह से भाईचारे, शांति और एकता के खिलाफ हैं। असली, ‘टुकडे टुकडे’ गैंग आपका आईटी सेल है, कृपया उन्हें नफरत फैलाने से रोकें।” रेणुका शहाणे के इस ट्वीट पर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Previous articleपटना में जगह-जगह लगे सीएम नीतीश कुमार के ‘लापता’ होने के पोस्टर, तेजस्वी यादव ने कसा तंज
Next articleIndian Idol judge Neha Kakkar pens emotional post for brother Tony days after triggering war with Kapil Sharma Show