बॉलीवुड अभिनेता विशाल ठक्कर पर एक टीवी एक्ट्रेस के साथ कथित तौर से रेप करने का मामला दर्ज़ किया गया है।
चारकोप थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रामचंद्र गायकवाड़ ने कहा कि विशाल ठक्कर के खिलाफ बलात्कार से जुड़ी धारायों के तहत मामला दर्ज़ कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता कई टीवी सेरिअल्स में काम कर चुकी हैं और उनका आरोप है कि ठक्कर ने अपने घर में ही इस घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस के अनुसार, इस घटना के सम्बन्ध में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 420 (धोखाधड़ी), 323, 509 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि ठक्कर को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।