“जिसको जो पूछना है अंबानी-अडानी से पूछे, प्रधानमंत्री से नहीं”: मोदी सरकार पर बरसे बॉलीवुड अभिनेता कमाल राशिद खान

0

बॉलीवुड अभिनेता कमाल राशिद खान (केआरके) ने गुरुवार (18 मार्च) को ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, अब जिसको जो पूछना है अंबानी-अडानी से पूछे प्रधानमंत्री से नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, एक वक़्त था जब देश में सरकार हुआ करती थी अब तो देश प्राइवेट हो चुका है।

कमाल राशिद खान

कमाल राशिद खान ने अपने ट्वीट में लिखा, “एक वक़्त था जब देश में सरकार हुआ करती थी! लोग सरकार से सवाल किया करते थे! और सरकार हर बात के लिए जवाब देह हुआ करती थी! लोग जंतर मंतर और India gate पर प्रदर्शन किया करते थे! अब दिल्ली दूर है! देश private हो चुका है! अब जिसको जो पूछना है, Ambani- Adani से पूछे प्रधानमंत्री से नहीं!”

अपने अगले ट्वीट में अभिनेता ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, ‘अब तो तमाम एंटी नेशनल बैंक कर्मचारी, इंश्योरेंस कर्मी और छात्र हर दिन प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारे प्रिय मोदी जी और सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। कुछ टीवी चैनल तो उनका समर्थन भी कर रहे हैं।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘अगर भक्तों की मानें तो अब छात्रों, किसानों, बैंक कर्मचारियों, सिख, मुस्लिम, दलितों की तरह 80% भारतीय एंटी नेशनल हो चुके हैं। ऐसे में तो अब भक्तों को भूटान निकल जाना चाहिए।’

कमाल राशिद खान के यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है, उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, कुछ लोग अभिनेता को ट्रोल भी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि, केआरके बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे तक पर काम कर चुके हैं। केआरके फिल्म देशद्रोही में नजर आए थे, फिल्म को लेकर काफी बवाल हुआ था और फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई थी। इसके अलावा केआरके फिल्म एक विलेन में भी छोटा सा रोल कर चुके हैं। केआरके ने बिग बॉस 3 में भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Previous articleबिहार: छुट्टी पर घर आए SI की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या, खेत से शव बरामद
Next article“जिंदादिल, हैंडसम, विद्वान और शानदार”: टीना अंबानी ने शशि कपूर को उनके जन्मदिन पर किया याद, ट्वीट हुआ वायरल