पश्चिम बंगाल: बीजेपी बूथ कार्यालय में लटका मिला 48 वर्षीय व्यक्ति का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी

0

लोकसभा चुनाव के कुछ दिन ही बचे हैं और राजनीतिक लड़ाई ने चरम रूप ले लिया है। इसी बीच, पश्चिम बंगाल में गुरुवार (4 अप्रैल) को तड़के उस समय हड़कंप मच गया जब बीजेपी के एक कार्यालय में युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में स्थित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बूथ कार्यालय में गुरुवार सुबह एक 42 साल के आदमी का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है। लेकिन बीजेपी कार्यालय में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है। बता दें कि बुधवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल पहुंचे थे और यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया था।

Previous articleलोकसभा चुनाव: BJP ने अभिनेता परेश रावल का काटा टिकट, ट्विटर पर लोगों ने ऐसे लिए मजे
Next articleMadras High Court directs Indian government to ban TikTok mobile App, says it promotes pornography