उत्तर प्रदेश: हमीरपुर में एक ही परिवार के दो बच्चों सहित 5 लोगों की हत्या से मचा हड़कंप, पत्थर से कुचलकर की गई हत्या

0

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां बदमाशों ने एक परिवार के दो मासूम बच्चों समेत 5 लोगों की कथित तौर पर पत्थर से कुचलकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। परिवार के पांच लोगों की हत्या की खबर फैलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस खूनी खेल के पीछे किसी करीबी के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश
फोटो: ANI

बताया जा रहा है कि हमीरपुर शहर के रानी लक्ष्मीबाई मोहल्ले में लूट के लिए घर में घुसे बदमाशों ने पहचाने जाने के डर से हत्या की वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे घटनास्थल से फरार हो गए। इस सनसनीखेज लूट और हत्या की वारदात का खुलासा उस समय हुआ, जब परिवार का एक सदस्य घर वापस आया। फिलहाल हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों में दो बच्चे, एक वृद्ध और दो महिलाएं शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रईस (27), उसकी पत्नी रोशनी (25), बेटी आलिया (4), भांजी रोशनी (15) और दादी शकीना (85) के शव उनके घर में पाए गए। घटनास्थल पहुंची पुलिस को खून से सना हथौड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम अभिषेक प्रकाश और एसपी हेमराज मीना भी मौके पर पहुंचे। एसपी हेमराज मीणा ने कहा कि मामले की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं, जल्द ही इस निर्मम हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

पुलिस ने यह भी बताया कि उन्हें कुछ लाशे घर के बेड और कुछ फर्श पर मिले हैं। पुलिस को शक है कि हत्याकांड में परिवार का ही कोई सदस्य शामिल हो सकता है। मामले की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रहीं है।

Previous articleMuslim cab driver assaulted in Thane, forced to chant ‘Jai Shri Ram’
Next articleघर में मृत पाए गए टीवी पत्रकार और उसकी पत्नी समेत परिवार के सदस्य