पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को कोलकाता हवाई अड्डे से बाहर आने पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। बता दें कि अमित शाह शनिवार(11 अगस्त) को कोलकाता एक रैली को संबोधित करने आए और रैली से पहले शाह को काले झंडे दिखाए गए।
समाचार एजेंसी आईएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, मोटर साईकिल सवार युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह ने अमित शाह के काफिले को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से बाहर निकलते ही काले झंडे दिखाए और उनके व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध नारे लगाए। फिलहाल, पुलिस ने बाद में उन्हें वहां से हटा लिया।
कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि बीजेपी और पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस के बीच कोई सांठ-गांठ है और उन लोगों ने ‘मोदी-दीदी भाई भाई’ का नारा लगाया। मध्य कोलकाता के मेयो रोड पर अमित शाह की रैली से पहले, तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस(एनआरसी) के मसौदे के विरुद्ध निंदा दिवस मनाया।
रिपोर्ट के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी व उनकी पार्टी पर राज्य के संस्कृति और बंगाल के युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, राजनीति सही है लेकिन उन लोगों ने इसे एक बदसूरत खेल बना दिया है। तृणमूल ने 34 वर्षो के वाम शासन को हटाने के नाम पर बंगाल में स्थिति और खराब कर दी है। सुप्रियो ने कहा, ऐसा नहीं होना चाहिए। आज की रैली में भारी भीड़ दिखाती है कि बंगाल के युवा अमित शाहजी के संदेश की प्रतिक्षा कर रहे हैं।