पाकिस्तान के साथ सरहद पर बढ़ते तनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 फरवरी को दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो कांफ्रेंस करेंगे। बीजेपी के ट्विटर हैंड़ल से यह ट्वीट देख सोशल मीडिया यूजर्स आग बबूला हो गए और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधना शुरू कर दिया।
दरअसल, बीजेपी ने बुधवार (27 फरवरी) को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, “28 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी करेंगे दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो कांफ्रेंस। देशभर की 15,000 जगहों से पार्टी कार्यकर्ताओं, वॉलंटियर्स और समर्थकों के साथ करेंगे सीधा संवाद। आप भी अपने सुझाव और सवाल #MeraBoothSabseMazboot के साथ साझा कर सकते हैं।”
बीजेपी के ट्विटर हैंड़ल से यह ट्वीट देख सोशल मीडिया यूजर्स आग बबूला हो गए और उन्होंने बीजेपी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधना शुरू कर दिया। लोगों ने कहा कि, देश मे युद्ध की स्थिति बनी हुई हैं और इनको प्रचार की पड़ी हुई हैं, कुछ तो शर्म करो।
बीजेपी के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा, “शर्म करो और डूब मरो… समय तो देखो… देश के प्रधानमंत्री के तौर पर अपना समय देश-सरहद की और देने का है या फिर एक संघी नेता के तौर पर BJP के कार्यकर्ताओं को ?? प्राथमिकता-गंभीरता दोनों देखते हुए व्यक्ति का चरित्र तय करें।”
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “कभी तो सर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर लो, 5 साल में एक तो करो प्रेस कॉन्फ्रेंस।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “सरहद पर जब तक तनाव है सभी राजनैतिक पार्टीयो को इस तरह के कार्यक्रमो से दूरी बना लेनी चाहिए।” बता दें कि इसी तरह तमाम यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
शर्म करो और डूब मरो …?.
समय तो देखो… देश के प्रधानमंत्री के तौर पर अपना समय देश-सरहद की और देने का है या फिर एक संघी नेता के तौर पर BJP के कार्यकर्ताओं को ??
प्राथमिकता-गंभीरता दोनों देखते हुए व्यक्ति का चरित्र तय करें। https://t.co/h9K43CBdVL— Alka Lamba (@LambaAlka) February 27, 2019
This is shameful & vulgar. Modi can’t stop electioneering for a moment? Can he focus on his main job? https://t.co/dNkq3YFYgn
— Swati Chaturvedi (@bainjal) February 27, 2019
I know there's an election looming. But, can't this wait till situation returns to normal and our IAF officer is back safe and all the families of our brave soldiers are no longer worried about the safety of their men and women on the borders? https://t.co/cQeOdrvBeU
— Maneesh Chhibber (@maneeshchhibber) February 27, 2019
Shameless , think about abhinandan and others fighting for the nation . Was this required at this stage and time . https://t.co/QuaE2ESWbQ
— Gurpreet Garry Walia (@_garrywalia) February 27, 2019
Shameful…you don't care for nation but election preparation. Postpone it.
— iliyas mansuri (@mahin2000) February 27, 2019
कुछ भी हो जाये,प्रचार में कमी नहीं आनी चाहिए। मक़सद तो सिर्फ चुनाव जीतना ही है,बाकी सब मोह माया है।
— Rohit (@irohit904) February 27, 2019
बस करो मोदीजी। जंग शूरु कर दी और प्रचार भी चालू है।
— N?M? (@Anduandpandu) February 27, 2019
बेशर्मी का नया नाम शायद देशभक्ति रखने वाले हैं “देशभक्त”!https://t.co/2jzq8xizTe
— जुस्सेवाला ? #RYP (@Pvt_Citizen) February 27, 2019
तुम्हे इस समय.इतनी घटिया टवीट करते हुए शर्म तो नहीं आती जिस समय जांबाज वायुसेना का पायलट पाकिस्तान के कब्जे में है.
बेशर्म जनता पार्टी— hariom sharma (@h_sharma22) February 27, 2019
Going to become first Prime Minister not doing any press conference in five years dat too of full majority govt. What a weak PM.
— Rakesh Chiwande (@rakeshcspeaks) February 27, 2019
थोड़ी शर्म कर लो। हर वक़्त election mode अच्छा नहीं लगता, बेशर्मों।
— Ritambhara Agrawal (@RitambharaA) February 27, 2019
अब दिखाइए अपना 56 इंच का सीना, वापिस लाकर दिखाइए हमारे पायलट को, जो पाकिस्तान के कब्जे में है, वोट बटोरने की खातिर देश की साहसिक सेना का इस्तेमाल करना बन्द कीजिये ।
— Pushpak_INC➿ (@Pushpak_INC) February 27, 2019