पीएम मोदी के ट्विटर पर 70 मिलियन फॉलोअर्स होने पर BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने किया ट्वीट, यूजर्स ने ट्रोल करते हुए जमकर लिए मजे

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर 70 मिलियन फॉलोअर्स होने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक ट्वीट किया, जिसके बाद वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। यूजर्स पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की याद दिला संबित पात्रा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

File Photo: @sambitswaraj

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लगातार बढ़ती जा रही है और सोशल मीडिया पर फॉलो किए जाने वाले भारतीय नेताओं की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उनके ट्विटर हैंडल पर फॉलोअर्स की संख्या 70 मिलियन यानी 7 करोड़ से ज्यादा हो गई है।

संबित पात्रा ने गुरुवार को जब अपने ट्विटर अकाउंट से मोदी के 7 करोड़ फॉलोवर्स पहुंचने की जानकारी दी, तो लोगों ने उनके ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने उन्हें ट्विटर सर्वे एजेंसियों के वो पोस्ट भेजे जिनमें मोदी के फॉलोवर्स को फर्जी कहा गया। कई और लोगों ने पीएम मोदी के बढ़ते फॉलोवर्स की तुलना पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से कर के भाजपा सरकार पर तंज कसा।

एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “ये तो बहुत बड़ी उपलब्धि है..इससे देश की आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना है!” एक अन्य ने लिखा, “तो अब पेट्रोल पे लूट बंद होगी?” एक अन्य ने लिखा, “पेट्रोल ₹111, डीजल ₹101, और गैस बहुत जल्दी ₹1001 होने वाली है। इस प्रकार भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। बहुत-बहुत धन्यवाद मोदी जी। Great Achievement Modi Ji”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुझे लगता है, इस 70 M की भी जांच होनी चाहिए। देखना साहब इसके लिए भी भागते फिरेंगे।” एक अन्य ने लिखा, “पात्रा जी, इस खुशी के मौके पर डीज़ल और पेट्रोल 5-10 रुपये सस्ता करवा दो।” इसी तरह तमाम यूजर्स भाजपा नेता के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Previous articleBJP सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर लगाया ‘बिहारी गुंडा’ कहने का आरोप, TMC सांसद ने भी दिया जवाब
Next articleराहुल गांधी बोले- “संसद का और समय बर्बाद मत करो, महंगाई, किसान और पेगासस पर चर्चा हो”