BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर कसा तंज, अलका लांबा ने किया पलटवार

0

दिल्ली की चांदनी चौकी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और कांग्रेस की दिग्गज नेता अलका लांबा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के उस ट्वीट पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर तंज कसा था।

संबित पात्रा

दरअसल, संबित पात्रा ने एक दिन पहले ही राहुल गांधी का पुराना वीडियो क्लिप शेयर किया था, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि, “अगर आप भ्रष्ट हैं या चोर हैं, तो आप मोदी से डरोगे। अगर आप भ्रष्ट या चोर नहीं हैं, तो मोदी से नहीं डरोगे।”

भाजपा नेता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, “अब समझ आया कि कांग्रेस में डर का माहौल क्यों है।”

संबित पात्रा के इसी ट्वीट पर पलटवार करते हुए अलका लांबा ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा, “सुनो बे संघियों, ना तो हम भ्रष्ट हैं, ना ही हम सत्ता में बैठ किसी के बाप से डरते हैं, पर इसका ये मतलब तो नही होता की तुम संघी देश की महिलाओं की जासूसी करवाओगे, अपने बाप को कहो यह ओछी हरकतें करना अब छोड़ दें, शोभा नहीं देता, गुजरात छूटा पर हरकतें आज भी वही हैं।”

संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने के ठीक पहले पेगासस जासूसी कांड की खबरें सामने आने लगीं। कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि भारत में कई नेताओं, पत्रकारों, वकीलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत कई लोगों के फोन हैकिंग से जासूसी की गई है।

राहुल गांधी ने इजरायली स्पाइवेयर पेगासस का उपयोग करके भारत के कई प्रमुख व्यक्तियों की कथित तौर पर जासूसी किए जाने को ‘राजद्रोह’ करार दिया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच होनी चाहिए।

Previous articleशिल्पा शेट्टी का दावा- राज कुंद्रा निर्दोष हैं, पोर्न सामग्री के निर्माण में नहीं थे शामिल
Next articleMirabai Chanu ends India’s 21-year medal drought in weightlifting, pulls off sensational performance to win silver at Tokyo Olympics