दिल्ली की चांदनी चौकी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और कांग्रेस की दिग्गज नेता अलका लांबा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के उस ट्वीट पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर तंज कसा था।
दरअसल, संबित पात्रा ने एक दिन पहले ही राहुल गांधी का पुराना वीडियो क्लिप शेयर किया था, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि, “अगर आप भ्रष्ट हैं या चोर हैं, तो आप मोदी से डरोगे। अगर आप भ्रष्ट या चोर नहीं हैं, तो मोदी से नहीं डरोगे।”
भाजपा नेता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, “अब समझ आया कि कांग्रेस में डर का माहौल क्यों है।”
अब समझ में आया “कांग्रेस” में क्यों “डर का माहौल” है। pic.twitter.com/DSuu7pEmo7
— Sambit Patra (@sambitswaraj) July 23, 2021
संबित पात्रा के इसी ट्वीट पर पलटवार करते हुए अलका लांबा ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा, “सुनो बे संघियों, ना तो हम भ्रष्ट हैं, ना ही हम सत्ता में बैठ किसी के बाप से डरते हैं, पर इसका ये मतलब तो नही होता की तुम संघी देश की महिलाओं की जासूसी करवाओगे, अपने बाप को कहो यह ओछी हरकतें करना अब छोड़ दें, शोभा नहीं देता, गुजरात छूटा पर हरकतें आज भी वही हैं।”
सुनो बे संघियाें, ना तो हम भ्रष्ट हैं,ना ही हम सत्ता में बैठ किसी के #बाप से डरते हैं,
पर इसका ये मतलब तो नही होता की तुम संघी देश की महिलाओं की जासूसी करवाओगे,
अपने बाप को कहो यह ओछी हरकतें करना अब छोड़ दें,शोभा नहीं देता,
गुजरात छूटा पर हरकतें आज भी वही हैं।#BhajpaJasoosParty https://t.co/JpLtyF0QNA— Alka Lamba (@LambaAlka) July 24, 2021
संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने के ठीक पहले पेगासस जासूसी कांड की खबरें सामने आने लगीं। कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि भारत में कई नेताओं, पत्रकारों, वकीलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत कई लोगों के फोन हैकिंग से जासूसी की गई है।
राहुल गांधी ने इजरायली स्पाइवेयर पेगासस का उपयोग करके भारत के कई प्रमुख व्यक्तियों की कथित तौर पर जासूसी किए जाने को ‘राजद्रोह’ करार दिया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच होनी चाहिए।