बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की जारी की चौथी लिस्ट, कैराना से प्रदीप चौधरी को मिला टिकट

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार (23 मार्च) को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने इस लिस्ट में तेलंगाना के 6, उत्तर प्रदेश के 3 और केरल व पश्चिम बंगाल के 1-1 प्रत्याशी शामिल हैं।

बता दें कि बीजेपी इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए तीन और सूची जारी कर चुकी है। पार्टी ने अपनी पहली सूची में 184 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। तो वहीं, दूसरी सूची में सिर्फ एक नाम शामिल था। वहीं, पार्टी ने तीसरी लिस्ट में संबित पात्रा सहित 36 उम्मीदवारों की घोषणा की थी।

पार्टी ने ओडिशा के पुरी से संबित पात्रा को मैदान में उतारा है। पार्टी की तीसरी लिस्ट में आंध्र प्रदेश की 23, महाराष्ट्र की 6, ओडिशा की 5, मेघालय की एक और असम की एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किये गए हैं।

चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा का चुनाव सात चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान 6 मई, छठवें चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। 23 मई को मतगणना के आधार पर चुनाव परिणाम घोषित होगा।

Previous articleगुरुग्राम मामला: सीएम केजरीवाल के बाद अखिलेश यादव भी बरसे, बोले- ‘नफ़रत ऐसा जहर है जो सब को ध्वस्त कर देगा’
Next articleAfter defeat in bypolls, BJP drops Hukum Singh’s daughter from Kairana for Lok Sabha polls