आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दूसरी लिस्ट जारी की है, लेकिन इस लिस्ट में सिर्फ एक ही उम्मीदवार का नाम शामिल है। बता दें कि बीजेपी ने गुरुवार (21 मार्च) को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है। लेकिन इस लिस्ट में सिर्फ एक ही उम्मीदवार का नाम शामिल है। पार्टी ने दमन एंड दीव से लालूभाई पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि, इस सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा।
वहीं आज बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। इसमें बाकी उम्मीदवारों के नामों का फैसला होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी की एक और लिस्ट आज जारी हो सकती है।
BJP releases 2nd list of candidate for upcoming Lok Sabha elections – Lalubhai Patel to contest from Daman & Diu Parliamentary constituency. The voting for the constituency will be held on 23rd April in the 3rd phase of polling. pic.twitter.com/GsT37uknlm
— ANI (@ANI) March 21, 2019
बता दें कि बीजेपी ने गुरुवार (21 मार्च) को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जगह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता जे पी नड्डा ने संवाददाता सम्मेलन में लोकसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
उन्होंने बताया कि 16 मार्च, 19 मार्च और 20 मार्च को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें एक-एक करके राज्यों पर चर्चा हुई जिसमें भाजपा अध्यक्ष शाह, प्रधानमंत्री मोदी ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की जगह गांधीनगर से मैदान में उतरेंगे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह पुरानी सीट लखनऊ से लड़ेंगे, जबकि नितिन गडकरी नागपुर से प्रत्याशी होंगे। स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ेंगी। ईरानी के सामने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुकाबले में होंगे।
चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा का चुनाव सात चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान 6 मई, छठवें चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। 23 मई को मतगणना के आधार पर चुनाव परिणाम घोषित होगा।