BJP ने विधायकों को तोड़ने के आम आदमी पार्टी के आरोपों को किया खारिज

0

भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने आम आदमी पार्टी(आप) के विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए प्रलोभन देने के आप के आरोपों पर मंगलवार(25 अप्रैल) को पलटवार करते हुए कहा कि उसे नगर निगम चुनावों में अपनी हार का अनुमान हो गया है, जिसके कारण वह निराश हैं।

बता दें कि चांदनी चौक से AAP विधायक अलका लांबा ने आरोप लगाया था कि बीजेपी सरकार में अहम पद और लोकसभा चुनाव की टिकटें देने का लालच देकर उनके पार्टी के विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करने की कोशिश कर रही हैं।

अलका के आरोप पर दिल्ली बीजेपी महासचिव कुलजीत चहल ने कहा कि लांबा के आरोप केवल आम आदमी पार्टी की हताशा को दिखाते हैं। AAP का गठन सत्ता हथियाने के लिए विविध तत्वों के मेल से हुआ था और जैसे ही हार सामने आ रही है तो यह टूट रही है।

उन्होंने AAP विधायकों को केजरीवाल सरकार की अराजकता से दिल्ली को मुक्त करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा को लोगों का समर्थन है और वह किसी भी पार्टी के टूटने पर निर्भर नहीं है।

बीजेपी नेता ने कहा कि पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव तथा उसके बाद दिल्ली में राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में आप की भारी हार ने पार्टी नेतृत्व को हताश कर दिया है और इसलिए वे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।

Previous articleVideo: मनोज तिवारी ने दिल्ली का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनने के सवाल पर रिफत जावेद को क्या दिया जवाब?
Next article60-year old held for molesting girls for last 6-months