आम आदमी पार्टी मंथन के दौर से गुजर रही है। ‘आप’ मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पार्टी सदस्यों की बैठक में कहा हम लोग आंदोलन से आए थे और पार्टी को फिर से आंदोलन शुरू करना होगा। उन्होंने कहा कि हम यहां सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं आए थे। जहां पार्टी अपने गिरते हुए जनाधार के प्रति चितिंत नज़र आ रही है वहीं दूसरी और पार्टी की और से बीजेपी पर दिल्ली की सरकार गिराने की कोशिशों पर भी नज़र है।
‘आप’ विधायक अलका लांबा ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी अरूणाचल/उत्तराखंड की तरहा ही सरकार गिराकर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहते है।
BJPनेता:देख लेना जल्द ही मोदीG अरुणाचल प्रदेश/उत्तराखंड की तरहा दिल्ली की सरकार भी गिरा राष्ट्रपति शासन लगा देंगें,
देर मत करोBJPमें आ जाओ।— Alka Lamba – अलका लाम्बा (@LambaAlka) April 24, 2017
उन्होंनंे कई ट्वीट कर बीजेपी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के और से कई नेता हमारे विधायकों को खरीदने का लालच दे रहे है। समय आने पर उन आॅडियो टेप को जारी कर दिया जाएगा।
समय आने पर बातचीत का ऑडियो भी ज़ारी करुँगी,बस एक बात कह देना चाहती हूँ,
यह कोशिशें BJP को मजबूत दिखा सकती है पर देश को कमज़ोर ही करेगी।— Alka Lamba – अलका लाम्बा (@LambaAlka) April 24, 2017
बीजेपी पर कथित तौर पर पार्टी विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि शाह कांग्रेस के कुछ विधायकों को खरीदने में कामयाब हुए होंगे लेकिन हर कोई बिकाउ नहीं होता है। अगर हमें जीरों से भी शुरूआत करनी पड़ी तो करेंगे लेकिन हमें बिकना मंजूर नहीं होगा।
शाहG कुछ काँग्रेस नेताओं को खरीदने में कामियाब हुए होंगें पर हर कोई बिकाऊ नहीं है,
ज़ीरो से शुरुवात भी करनी पड़ी करेगें पर बिकना मंजूर नहीं।— Alka Lamba – अलका लाम्बा (@LambaAlka) April 24, 2017
इसके अलावा ‘आप’ विधायक अलका लांबा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस बीजेपी नेता ने फोन किया है उसने शाजिया का उदाहरण देते हुए लालच देने की कोशिष की है और कहा कि आज वह सरकारी पद मिलने के बाद 5 लाख रूपये महिना कमा रही है, इस बारें में आप भी सोचो।
जिस BJPनेता ने फोन किया उसने शाजिया का उद्धरण देते हुये लालच देने की कोशिश की आज सरकारी पद मिलने के बाद 5लाख़ ₹ महीने कमा रही है,आप भी सोचो।
— Alka Lamba – अलका लाम्बा (@LambaAlka) April 24, 2017
‘आप’ की और से ये बीजेपी पर जबरदस्त हमला माना जा रहा है। जहां एक और पार्टी मंथन के दौर से गुजर रही है वहीं दूसरी और इस प्रकार के गम्भीर आरोपों का खुलासा दिल्ली की राजनीति में एक बड़ा स्ट्रोक माना जा रहा है।