तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के हुबली ऑफिस में कथित तौर पर लगाईं आग

0

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट की अनुसार ,पश्चिम बंगाल के हुगली में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में आग लगा दी. पिछले दो दिनों में यह दूसरी घटना है जब तृणमूल कार्यकर्ताओं पर ऐसी घटना का आरोप लगा है. कल ही, तृणमूल के छात्र संगठन पर भाजपा के मुख्यालय पर हमले का आरोप लगा था.

कल ही तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की रोज वैली घोटाले के संबंध में सीबीआई ने गिरफ्तारी की थी.

विस्तृत खबर थोड़े ही देर में

Previous articleRead how Kejriwal, Mayawati, Sheila Dikshit and BJP reacted to poll dates announcement
Next articleBJP workers allegedly attacked, office set on fire as TMC take to streets