लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की 24 उम्मीदवारों की नई सूची, केंद्रीय मंत्री उमा भारती सहित 10 मौजूदा सांसदों के टिकट कटे

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार (6 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के लिए 24 उम्मीदवारों की एक नई सूची जारी की। इस सूची में सात से ज्यादा राज्यों की लोकसभा सीटों को ध्यान में रखा गया है। इस सूची में भी बीजेपी द्वारा अपने शीर्ष नेताओं का टिकट काटने का सिलसिला जारी रखा गया है। बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री और केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री उमा भारती और रांची से पांच बार सांसद रहे राम टहल चौधरी सहित 10 मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं मिल पाया है।

File Photo: IANS

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा तय की गई सूची में हरियाणा से आठ, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से चार-चार, मध्य प्रदेश और झारखंड से तीन-तीन, पश्चिम बंगाल व ओडिशा से एक-एक उम्मीदवार का नाम है। बता दें कि उमा भारती चुनाव न लड़ने की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं। झांसी सीट से उनकी जगह बैद्यनाथ ग्रुप के मालिक अनुराग शर्मा को टिकट दिया गया है।

वहीं, बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में बांदा से सांसद भैरों प्रसाद मिश्र को टिकट न देकर उनकी जगह आर.के. पटेल को उम्मीदवार बनाया है। लालगंज सीट पर नीलम सोनकर इस बार फिर पार्टी का चेहरा होंगी। फूलपुर से उपचुनाव हारने के बाद पार्टी ने इस बार केशरी देवी पटेल पर भरोसा जताया है। हरियाणा से तीन मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर बीजेपी ने जिन आठ नाम घोषित किए हैं, उनमें से पांच इस बार फिर टिकट पाने में कामयाब रहे।

सूची के मुताबिक, रतन लाल कटारिया (अंबाला), रमेश चंद्र कौशिक (सोनीपत), केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (गुड़गांव), धर्मवीर सिंह (भिवानी-महेंद्रगढ़) और कृष्णपाल गुर्जर (फरीदाबाद) इस बार भी टिकट पाने में कामयाब रहे।पार्टी ने इस बार करनाल से दैनिक ‘पंजाब केसरी’ के मालिक अश्विनी कुमार को टिकट न देकर उनकी जगह संजय भाटिया पर भरोसा जताया है। कुरुक्षेत्र में राजकुमार सैनी के बजाय नायब सिंह और सिरसा में सुनीता दुग्गल की जगह चरणजीत सिंह रोरी पार्टी क चेहरा होंगे।

राजस्थान में तीन मौजूदा सांसदों का टिकट इस बार कट गया है। वर्ष 2014 में पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह को हराने वाले कर्नल सोनाराम भी इस बार टिकट न पा सके। उनकी जगह कैलाश चौधरी मैदान में उतारे गए हैं। राजसमंद से हारून सिंह की जगह इस बार दीया कुमारी और भरतपुर से बहादुर सिंह कोली की जगह रंजीता कोली पार्टी का चेहरा होंगी। करौली-ढोलापुर सीट से मनोज राजुरिया को इस बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है।

झारखंड में राम टहल चौधरी की जगह संजय सेठ बीजेपी उम्मीदवार होंगे। कोडरमा के मौजूदा सांसद रवींद्र कुमार राय को टिकट न देकर पार्टी ने इस बार अन्नपूर्णा देवी यादव को उम्मीदवार बनाया है। मध्य प्रदेश में ग्वालियर सीट से मौजूदा सांसद नरेंद्र सिंह तोमर के बजाय विवेक शेजवाल्कर पार्टी का चेहरा होंगे। तोमर इस बार मुरैना सीट से लड़ेंगे। छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के सामने बीजेपी ने नत्थन शाह को मैदान में उतारा है, जबकि देवास में महेंद्र सोलंकीको उम्मीदवार बनाया गया है।

छिंदवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव भी होना है। कांग्रेस प्रत्याशी मुख्यमंत्री कमलनाथ का मुकाबला यहां भाजपा के विवेक साह करेंगे। सांसद कमलनाथ के लिए मुख्यमंत्री बनने के छह महीने के भीतर विधायक बनाना अनिवार्य है, इसलिए यहां उपचुनाव होने जा रहा है। पश्चिम बंगाल की पुरुलिया संसदीय सीट से बीजेपी ने ज्योर्तिमय महतो को और ओडिशा के जगतपुर सीट से बिभूति प्रसाद तराई को उम्मीदवार बनाया है।

Previous articleBJP lashes out at Aaj Tak TV channel for calling Modi’s election promises ‘jumla’
Next articlePenned by Javed Akhtar, Congress launches campaign song ‘Ab Hoga NYAY’ for Lok Sabha polls