PM मोदी के ‘गुड मॉर्निंग’ संदेश को नहीं देखते BJP सांसद, प्रधानमंत्री ने जताई नाराजगी

0

गुरुवार (28 दिसंबर) को संसद में तीन तलाक बिल पेश होने से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संसदीय दल की एक बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित बीजेपी के तमाम सांसद मौजूद रहे, बैठक में पीएम मोदी बीजेपी सांसदों से नाराज नजर आए।

फाइल फोटो- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से उनके एसएमएस को नजरअंदाज करने को लेकर नाराजगी जताई साथ ही उन्होंने सभी सांसदों से नरेंद्र मोदी ऐप को फॉलो करने को कहा।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि उन्हें समय-समय पर नरेंद्र मोदी एप को देखना चाहिए और उसका इस्तेमाल करना चाहिए।

पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि वह कई बार सुबह सांसदों को गुड मॉर्निंग के मैसेज के साथ एक संदेश भेजते हैं, लेकिन कुछ सांसदों के अलावा कई सांसद उसे देखते तक नहीं हैं।

गौरतलब है कि, जून 2015 को नरेंद्र मोदी ऐप लॉन्च हुआ था जिसमें केंद्र सरकार के कार्यक्रमों के बारे में और सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी मौजूद है।

बता दें कि, ऐसा कोई पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों से नाराजगी जताई है। इससे पहले संसद में मौजूदगी को लेकर भी पीएम बीजेपी सांसदों के सामने नाराजगी जता चुके हैं।

Previous articleसंविधान बदलने वाले बयान पर मोदी के मंत्री अनंत हेगड़े ने मांगी माफी, शशि थरूर बोले- नया ‘हिंदू पाकिस्तान’ बनाना चाहते हैं हिंदुत्ववादी
Next articleराहुल को पार्टी की कमान सौंपने के बाद कुछ इस तरह छुट्टियां इंज्यवॉय कर रही हैं सोनिया गांधी, देखिए तस्वीरें