पांचवे चरण के मतदान के बाद आज यूपी में छठे चरण के मतदान की तैयारी में राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी सांसद विनय कटियार ने ‘आज तक न्यूज़’ से बातचीत में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा बरकरार है और यही नहीं पूरे देश में ये मुद्दा बरकरार है। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद का कोई सवाल है ही नहीं, वो पहले ही खत्म हो चुकी है। जब तक मंदिर नहीं बन जाएगा तब तक हम इस मुद्दे को नहीं भूल सकते।
फाइल फोटोभाजपा के सांसद विनय कटियार ने कहा कि अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है और यहां राम मंदिर बनकर रहेगा।विनय कटियार ने कहा कि जैसे सोमनाथ मंदिर बनाया गया उसी तरह से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि अगर यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनती है, तो अयोध्या में राम मंदिर बनवायेंगे।
वहीं कांग्रेस नेता निर्मल खत्री ने विनय कटियार के बयान की अलोचना करते हुए कहा कि जब-जब चुनाव आता है, तब-तब भाजपा को राम लला की याद आती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राम मंदिर का मुद्दा कई चुनाव में भुनाया है, लेकिन अयोध्या और राम लला के लिए कुछ नहीं किया