अपनी टिप्पणियों को लेकर अक्सर सुखिर्यों में रहने वाले केन्द्र में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को ट्विटर पर मोदी सरकार का ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी किया। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की पांच नाकामियों का भी जिक्र किया है।
भाजपा सांसद ने अपने ट्वीट में कहा, “अर्थव्यवस्था- फेल, सीमा सुरक्षा- फेल, विदेश नीति- अफ़ग़ानिस्तान की नाकामयाबी, राष्ट्रीय सुरक्षा- पेगासस एनएसओ, आंतरिक सुरक्षा- अंधकारमय कश्मीर।” सरकार की नाकामियों पर तंज करते हुए उन्होंने पूछा है कि “इस सब के लिए जिम्मेदार कौन है?- सुब्रमण्यम स्वामी।”
Modi Government's Report Card:
Economy—FAIL
Border Security–FAIL
Foreign Policy –Afghanistan Fiasco
National Security —Pegasus NSO
Internal Security—Kashmir Gloom
Who is responsible?–Subramanian Swamy— Subramanian Swamy (@Swamy39) November 24, 2021
बता दें कि, भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी आर्थिक नीतियों को लेकर लगातार मोदी सरकार के आलोचक रहे हैं। वो अपनी पार्टी की सरकार होते हुए भी लगातार इस पर बोलते और लिखते रहे हैं। उन्होंने अलग-अलग मंचों से लगातार ये कहा है कि देश में जो आर्थिक नीतियां मौजूदा सरकार लेकर चल रही है, उससे स्थिति बेहतरी की बजाय और ज्यादा खराब होने की ओर जा सकती है।
बता दें कि, सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद उनके तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने की भी अटकलें लग रही है। इस बीच, स्वामी ने भी ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं।
ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा था, “मैं जितने भी राजनेताओं से मिला या उनके साथ काम किया, उनमें से ममता बनर्जी जेपी, मोरारजी देसाई, राजीव गांधी, चंद्रशेखर और पीवी नरसिम्हा राव के जैसी हैं। इन लोगों की कथनी और करनी में फर्क नहीं होता है। भारतीय राजनीति में यह एक दुर्लभ गुण है।”
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]