कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सुप्रीमो ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। इसके साथ ही चौधरी ने मेघालय में कांग्रेस के 12 विधायकों को टीएमसी में शामिल होने का ठीकरा चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर फोड़ा है। उन्होंने कहा यह सब प्रशांत किशोर और टीएमसी के नेता लुइज़िन्हो फलेरियो कर रहे हैं।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मेघालय में कांग्रेस के 12 विधायकों पर टीएमसी में शामिल होने के लिए कहा, “कांग्रेस को तोड़ने की ये साजिश सिर्फ मेघालय में ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर में हो रही है। मैं सीएम ममता बनर्जी को चुनौती देता हूं कि पहले उन्हें टीएमसी के चुनाव चिह्न पर चुनें और फिर औपचारिक रूप से उनकी पार्टी में उनका स्वागत करें।”
इसके साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, “यह सब प्रशांत किशोर और टीएमसी के नेता लुइज़िन्हो फलेरियो कर रहे हैं। हमें इसकी जानकारी थी।”
ममता बनर्जी के सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं करने पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि, “अगर वह (ममता बनर्जी) अभी सोनिया गांधी से मिलती हैं, तो पीएम मोदी नाराज हो जाएंगे। ईडी द्वारा उनके भतीजे को तलब किए जाने के तुरंत बाद उनकी हरकतें बदल गईं। इससे पहले उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ने की बात कही थी।”
If she (Mamata Banerjee) meets Sonia Gandhi now, then PM Modi will get angry. Her actions changed soon after her nephew was summoned by ED. Before this, she wrote a letter to Sonia Gandhi to fight against BJP together: Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury pic.twitter.com/relV6iF0kN
— ANI (@ANI) November 25, 2021
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बुधवार को कहा कि मेघालय में कांग्रेस के 17 में से 12 विधायक पार्टी में शामिल हो गए हैं। इन 12 विधायकों में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा भी शामिल हैं। विधानसभा में विपक्ष के नेता संगमा कथित तौर पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से नाखुश चल रहे थे।
इससे पहले मंगलवार को ही कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद कीर्ति आजाद व हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे अशोक तंवर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे। उसी दिन जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व राज्यसभा सांसद पवन वर्मा भी तृणमूल में शामिल हो गए थे। तीनों नेता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शमिल हुए।