BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने की मोदी सरकार की आलोचना, बोले- पहले चीन और अब तालिबान के सामने कमजोर हो गया भारत

0

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश के हालात को लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, जिसको देखते हुए वहां के लोग दूसरे देश जाने की कोशिश कर रहे है। कई भारतीय भी अफगानिस्तान में फंस गए हैं, जिनमें से कई लोगों ने भारत सरकार से सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है। तालिबान के कब्जे के बाद भारत भी अपने लोगों को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहा है। इस बीच, भाजपा के एक राज्यसभा सांसद ने फिर से मोदी सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा, भारत पहले चीन के सामने कमज़ोर दिखा और अब तालिबान के सामने भी कमज़ोर नज़र आ रहा है।

पेगासस स्पाइवेयर

अपनी टिप्‍पणियों को लेकर अक्‍सर सुखिर्यों में रहने वाले केन्द्र में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार (17 अगस्त) को एक ट्वीट में कहा, “भारत पहले 2013 से देपसांग में और फिर अप्रैल 2020 से लद्दाख में चीन के सामने कमजोर दिखा और अब तालिबान के सामने भी हतास दिख रहा है। यह हमारी राष्ट्रीय अखंडता की छवि के लिए बुरा है।”

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात कर युद्ध से जर्जर अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की। जयशंकर ने ट्वीट किया, ” संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात कर खुशी हुई। कल हुई सुरक्षा परिषद की बैठक पर चर्चा के बाद हमारी वार्ता अफगानिस्तान पर केंद्रित रही।”

गौरतलब है कि, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से वहां मौजूद लोगों का एक-एक पल डर के साए में बीत रहा है। अफगानिस्तान में मौजूद दूसरे देश के नागिरक जल्द से जल्द अपने वतन लौटने की कोशिश कर रहे हैं। काबुल से भारत आए विमान से स्वदेश पहुंचने वाले लोग बहुत ही खुश नजर आए।

Previous articleमध्य प्रदेश: रिसर्च स्कॉलर के साथ बलात्कार करने के आरोप में जबलपुर विश्वविद्यालय का 59 वर्षीय प्रोफेसर गिरफ्तार
Next article“Prime Minister or leader of OLX?”: Congress leader takes potshot after Modi asks if he can sell Neeraj Chopra’s javelin; PM discovers link between Korea and Ayodhya