BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का एक और विवादित बयान, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को कह दिया ‘पागल’

0

मालेगांव बम विस्फोट मामले में लंबे समय तक कानूनी प्रक्रिया का सामना कर चुकीं इस मामले में अभियुक्त और मध्य प्रदेश के भोपाल लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। सीहोर में क्षत्रिय सम्मेलन के दौरान साध्वी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं पर हमले को लेकर सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा।

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

मीडिया से चर्चा करते हुए प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि ममता तिलमिला गईं हैं। उनको समझ आ गया है कि यह भारत है पाकिस्तान नहीं जिस पर शासन कर रही हैं। बंगाल में भाजपा और हिंदू का शासन आएगा। बंगाल अखंड भारत का हिस्सा है, लेकिन ममता उसे अलग करने का प्रयास कर रहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि भारत में हिंदू राष्ट्र की स्थापना होगी और बंगाल भी हिंदू राज्य बनेगा।

भाजपा सांसद ने अपने बयान में कहा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पागल हो गई है, तिलमिला गईं हैं, बौखला गई है। उनको समझ आ गया है कि यह भारत है, ये पाकिस्तान नहीं हैं, जिस पर वह शासन कर रही हैं। ये भारत है और भारत की रक्षा करने के लिए भारत के लोग तैयार हो चुके है, हिंदू तैयार हो चुका है और वो मुंहतोड़ जवाब उसको देगा। बंगाल में भाजपा और हिंदू का शासन आएंगा।”

प्रज्ञा ठाकुर ने आगे कहा, बंगाल अखंड भारत का हिस्सा है, लेकिन ममता उसे अलग करने का प्रयास कर रहीं हैं। ये हमारे देश भक्त कभी होने नहीं देंगे। उन्होंने दावा किया कि भारत में हिंदू राष्ट्र की स्थापना होगी और बंगाल भी हिंदू राज्य बनेगा।

Previous articleBritish Sikh MP lashes out at Indian media outlets for ‘misinformation’ campaign to malign protesting farmers; calls them ‘hater troll factory’
Next articleकैलाश विजयवर्गीय बोले- पश्चिम बंगाल में जल्द ही संशोधित नागरिकता कानून लागू किया जाएगा