BJP सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर लगाया ‘बिहारी गुंडा’ कहने का आरोप, TMC सांसद ने भी दिया जवाब

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाया है। निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि आईटी से जुड़ी संसदीय समिति की बैठक के दौरान मोइत्रा ने उन्हें ‘बिहारी गुंडा’ कहा। महुआ मोइत्रा ने भी ट्वीट कर आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें आरोपों पर हंसी आ रही है, जब बैठक में दुबे मौजूद ही नहीं थे तो उन्हें कुछ कहने का सवाल ही कहां से आया। वहीं, संसदीय समिति के प्रमुख और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दुबे के आरोपों पर कुछ भी कहने से इनकार किया है।

निशिकांत दुबे

निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि आईटी कमिटी की बैठक में महुआ मोइत्रा ने उन्हें तीन बार बिहारी गुंडा कहा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “तृणमूल ने बिहारी गुंडा शब्द का प्रयोग कर बिहार के साथ साथ पूरे हिन्दी भाषी लोगों को गाली दी है।” टीएमसी चीफ ममता बनर्जी को टैग करते हुए उन्होंने आगे लिखा- “ममता बनर्जी जी आप के सांसद महुआ मोइत्रा की इस गाली ने उत्तर भारतीय व ख़ासकर हिंदी भाषी लोगों के प्रति आपके पार्टी के नफ़रत को देश के सामने लाया है।”

भाजपा सांसद ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “लोकसभा जी अपने १३ साल के संसदीय जीवन में पहली बार गाली सुना, तृणमूल कॉंग्रेस की सदस्य महुआ मोइत्रा द्वारा बिहारी गुंडा आईटी कमिटि के मीटिंग में तीन बार बोला गया @ombirlakota जी शशि थरूर जी ने इस संसदीय परम्परा को ख़त्म करने की सुपारी ले रखी है।”

निशिकांत दुबे के आरोपों का जवाब देने के लिए महुआ मोइत्रा ने भी ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने ट्वीट किया, “नेम-कॉलिंग के आरोपों पर मुझे थोड़ी हंसी आ रही है। आईटी की मीटिंग हुई ही नहीं क्योंकि सदस्यों का कोरम ही पूरा नहीं हुआ। मैं कैसे किसी को कोई नाम दे सकती हूं जब वह वहां मौजूद ही नहीं था। अटेंडेंस शीट चेक कीजिए।”

जब आईटी से जुड़ी संसद की स्थायी समिति के चेयरमैन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर से दुबे के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। थरूर ने कहा, ‘यही रूल है कि हम कुछ बोल नहीं सकते हैं, इसलिए जो नियम को छोड़कर बोलते हैं, बोलने दीजिए।’ जब कांग्रेस सांसद से पत्रकारों ने यह पूछा कि क्या वह महुआ मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई करेंगे तब वह ‘माफ कीजिए’ कहकर अपनी कार को चलाने का इशारा करते देखे गए।

Previous articleहरियाणा की सीनियर IPS अधिकारी भारती अरोड़ा ने मांगा VRS, खुद को श्रीकृष्ण की सेवा में करना चाहती हैं समर्पित
Next articleपीएम मोदी के ट्विटर पर 70 मिलियन फॉलोअर्स होने पर BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने किया ट्वीट, यूजर्स ने ट्रोल करते हुए जमकर लिए मजे