उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद दद्दन मिश्रा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहें इस वीडियो में बीजेपी सांसद अपनी पार्टी के कार्यकर्ता को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए नजर आ रहें है। जिस वक्त बीजेपी सांसद पार्टी कार्यकर्ता को गालियां दे रहे थे, उस वक्त वह पूजा-स्थल पर बैठे हुए दिखाई दे रहें है।
बताया जा रहा है कि, बीजेपी सांसद दद्दन मिश्रा अपने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पूजा अर्चना करा रहे थे। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब पूजा चल रही थी, तभी वह एक पार्टी कार्यकर्ता पर किसी बात को लेकर नाराज हो गए और अपना आपा खो बैठे। इस दौरान बीजेपी सांसद ने कार्यकर्ता को सबके सामने मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देने लग जाते है। इतना ही नहीं दद्दन मिश्रा ने कार्यकर्ता को पीटने के लिए अपना हाथ भी उठाया।
इस पूरी घटना का वीडियो लोगों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है। वहीं, यह वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद दद्दन मिश्रा की जमकर अलोचना रहें है।
देखिए वीडियो
महत्मा बौध की धरती श्रावस्ती से भाजपा सांसद श्री दद्दन मिश्रा अपने कार्यालय के उदघाटन पर भाजपा कार्यकर्ताओं को गालियों से सम्बोधित करते हुए ।। @kavita_krishnan pic.twitter.com/zQ1fbrd4CE
— ठा.अभय प्रताप सिंह (@Singhhabhayy) April 11, 2019
बलरामपुर : बीजेपी सांसद ने आपा खोया ।सांसद दद्दन मिश्रा ने कार्यकर्ता को दी भद्दी भद्दी गालियां ।पूजा स्थल पर बैठकर दी गालियां ।
कार्यकर्ता को पीटने के लिये उठाये हाथ।
कार्यालय उद्घाटन पूजन के दौरान दी गालियां । pic.twitter.com/ilmBb5oKHq— Anil Tiwari (@Interceptors) April 11, 2019