उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट और बॉलिवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार दौरान किसानों को लुभाने के लिए कोई भी मौका छोड़ नहीं रही हैं। कुछ दिनों पहले ही हेमा मालिनी खेतों में फसल काटते हुए नजर आई थी, जिसकी तस्वीरें भी खूब सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। वहीं अब वह ट्रैक्टर चलाते नजर आई, जो उनके संसदीय क्षेत्र की बताई जा रहीं है।
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के ट्रैक्टर चलाने की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीर में वह खेत में एक ट्रैक्टर पर बैठी हुई दिख रही हैं, काला चश्मा और गुलाबी साड़ी पहने हेमा खेत में ट्रैक्टर चला रही हैं। उनके आस-पास कुछ कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मी भी खड़े नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ड्राइविंग की यह तस्वीर उनके संसदीय क्षेत्र के गोवर्धन इलाके की है।
दिलचस्प यह है कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बिटिया ईशा देओल ने अपनी मम्मी की इस तस्वीर पर बहुत ही मजेदार कमेंट किया है। हेमा मालिनी की ट्रैक्टर चलाने वाली तस्वीर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बसंती समय के साथ आगे बढ़ रही है…तांगा से ट्रैक्टर तक. ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी मथुरा…’
वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस तस्वीर पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है। एक यूजर ने लिखा, “विकास हो गया धन्नो ने अपनी टांगे और घोड़ी बेचकर ट्रैक्टर खरीद ली।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वाह रे बसंती! 2014 में मैडम को प्रचार के लिए जीप या फिर बड़ी गाड़ी चाहिए था और आज हालत ये है कि मैडम ट्रैकटर चलाकर वोट बटोरने में लगीं हैं। ये जनता है, सब समझती है। इस बार सारी एक्टिंग निकाल देगी!”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “परिवर्तन ही संसार का नियम है इसका एक और उदाहरण:- रामगढ़ की बसंती अब तांगे की जगह ट्रैक्टर चलाकर गुजारा करती है!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वसंती अब तांगे छोड़ के, अब ट्रैक्टर चलायेगी। वसंती इन ट्रेक्टर को खूब चलाना।” बता दें कि इसी तरह तमाम यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
#Mathura – गेंहूँ की कटाई के बाद #हेमा_मालिनी का ट्रैक्टर की सवारी#लोकसभाचुनाव2019 #LokSabhaelections2019 pic.twitter.com/6J8JV2fmj6
— BHARAT SHARMA (@bagibharat) April 5, 2019
हेलीकॉप्टर से उतर कर मर्सिडीज़ में घूम कर ट्रेक्टर से चुनावी फ़सल काटना कोई आसान काम नहीं। कम से कम अपने चुनाव क्षेत्र में मिल तो रही हैं। https://t.co/w1IhYb74J6
— Meenakshi Joshi (@IMinakshiJoshi) April 5, 2019
किसने कहा मोदीजी के आने के बाद अच्छे दिन नहीं आए…
देखो अब धन्नो घोड़ागाड़ी से तरक्की कर ट्रैक्टर ले ली हैं।।?#Sholay#ModiLaoDeshBanao@dreamgirlhema @Atheist_Krishna @shuklapinku @KanchanGupta https://t.co/Q6421J85Gc
— Chowkidar Tr?️lling D?ddy (@trolling_daddy) April 5, 2019
दोनों तरफ़ कूलर लगा कर ट्रैक्टर चलाती देश की अधूनिक ‘किसान’ । pic.twitter.com/sJF5hCkY1b
— असुरक्षित बेटी – पंखुड़ी पाठक (@pankhuripathak) April 5, 2019
चल धन्नो… pic.twitter.com/AC3elQ3Xjz
— Manak Gupta (@manakgupta) April 5, 2019
ये देश में चुनाव ही करवा सकता है। जिस तरह हेमा जी जोर शोर से खेत खेत जाके फसल काट रही है, हैंड पंप और ट्रैक्टर चला रही है वरना ये नेता अपनी एसी लाइफ और केंट के पानी वाली जिंदगी से बाहर नहीं आते
— Manish Khobragade (@manishk1003) April 5, 2019
कोई मैम से ये भी पूछ ले की ट्रैक्टर में गियर किधर से लगता है और ब्रेक कितने होते है pic.twitter.com/Vu0STjF9ds
— vinay prajapati (@vinayp345) April 5, 2019
वसंती अब तांगे छोड़ के,
अब ट्रैक्टर चलायेगी , वसंती इन ट्रेक्टर को खूब चलाना??— चौकीदार का "बाप" ? (@Nirajbh47408922) April 5, 2019
इससे पहले पिछले रविवार को हेमा मालिनी ने अपने चुनाव प्रचार का आगाज किया था। कैंपेन के पहले दिन हेमा मालिनी गेहूं के खेत में पहुंच गई थीं। वह गेहूं के खेत में फसल काटते दिखी थीं। हेमा मालिनी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। बता दें कि दो हफ्ते पहले हेमा मालिनी ने मथुरा से नामांकन दाखिल किया था, उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
Began my Lok Sabha campaign today with the Govardhan Kshetra where I had the opportunity to interact with women working in the fields. A few fotos for u of my first day of campaign pic.twitter.com/EH7vYm8Peu
— Hema Malini (@dreamgirlhema) March 31, 2019