बीजेपी विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट की विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

0

लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद से चुनाव आयोग आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर काफी सख्त हो गया है। चुनाव आयोग ने प्रचार के लिए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर का इस्तेमाल करने पर दिल्ली से बीजेपी के विधायक ओम प्रकाश शर्मा को नोटिस जारी किया है। साथ ही चुनाव आयोग ने फेसबुक को तस्वीर हटाने का आदेश भी दिया है। बता दें कि चुनाव आयोग ने इस बार रैली और भाषणों के अलावा नेताओं के सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी नजर बनाए हुए है।

ओमप्रकाश शर्मा
फाइल फोटो: बीजेपी विधायक ओमप्रकाश शर्मा

बता दें कि 1 मार्च को दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने दो पोस्टर शेयर किए थे। इन दोनों तस्वीरों में भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की फोटो सहित, पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की फोटो भी थी।

ओमप्रकाश शर्मा ने अभिनंदन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि, “मोदी जी द्वारा इतने कम समय में बहादुर अभिनंदन को वापस लाना भारत की बहुत बड़ी कूटनीतिक विजय है।” वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा गया था, “झुक गया है पाकिस्तान, लौट आया है देश का वीर जवान”।

वहीं इस मामले पर ओपी शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि, “चुनाव आयोग ने मंगलवार रात को मुझे नोटिस भेजा है। यह पोस्ट लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने से पहले किया गया था। समझ नहीं पा रहा हूं, चुनाव आयोग कैसे काम कर रहा है।”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग को उसके मोबाइल एप सी-विजिल के जरिए शिकायत मिली थी। इस एप के लांच के दौरान चुनाव आयोग ने दावा किया था कि शिकायत मिलने के बाद 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले ही चुनाव आयोग की तरफ से राजनीतिक दलों को सूचित कर दिया गया था कि कोई भी पार्टी अपने बैनर, पोस्टरों में सेना या सेना के जवान की तस्वीर का इस्तेमाल ना करें। बता दें कि हाल ही में कई ऐसे पोस्टर देखने को मिले थे, जिनमें विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर थी।

बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने घोषणा की कि पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान 6 मई, छठवें चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। अरोड़ा ने बताया कि 23 मई को मतगणना के आधार पर चुनाव परिणाम घोषित होगा।

Previous articleमुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड को ‘हाफिज जी’ कहने पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी सफाई
Next articleAfter Ethiopian Airlines plane crash kills 158 people, India decide to ground Boeing 737 Max 8 aircraft