भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक ओपी शर्मा ने दिल्ली विधानसभा के अंदर बहस के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को आतंकवादी कह कर संबोधित किया। बीजेपी विधायक ओपी शर्मा के बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी आपत्ति जताई है।
दरअसल, विधानसभा में बीजेपी विधायक ओम प्रकाश किसी मुद्दे को लेकर बोल रहे थे। इस दौरान AAP विधायक अमानतुल्ला खान ने उन्हे ठोक देते हैं। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगती है। इस दौरान बीजेपी विधायक ने अमानतुल्ला खान ने कहा कि, ‘अरे कुकर्म करेगा तो जेल जाएंगा, आतंकवादी की तरह क्यों बात कर रहे हैं? अरे क्यों आतंकवादियों की तरह बात कर रहा है… आदमियों की तरह बात कर। बता दें कि उन्होंने कई बार यह बात दोहराई और उसके बाद सदन से बाहर चले गए। विधानसभा में उनके इस बयान के बाद हंगामा हो गया।
ओपी शर्मा के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, दुर्भाग्यवश इस देश में और यहां विपक्ष में ऐसे लोग बैठे है जो बात को यहाँ तक लाना चाहते है की मुसलमान का मतलब आतंकवादी! इस सदन में ये बर्दाश्त नहीं होगा और बीजेपी विधायक को इस पर पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।
आम आदमी पार्टी(आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी विधायक के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। अपने ट्वीटर अकाउंट से किए गए एक ट्वीट में केजरीवाल ने अमानतउल्लाह को आतंकवादी कहे जाने को शर्मनाक घटना कहा है साथ ही उन्होंने बीजेपी और पाकिस्तान के गुपचुप रिश्ते पर भी सवाल उठाया।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बीजेपी विधायक को देखिए-शर्मनाक, बीजेपी भारत को हिंदू मुसलमान में बाँटना चाहती है। यही पाकिस्तान चाहता है। बीजेपी पाक के मंसूबे पूरे कर रही है। मोदी जी नवाज़ शरीफ़ से मिलने पाक क्यों गए, ISI को पठानकोट में जाँच के लिए क्यों बुलाया? बीजेपी और पाकियों के क्या गुपचुप रिश्ते हैं?’
भाजपा विधायक को देखिए-शर्मनाक
भाजपा भारत को हिंदू मुसलमान में बाँटना चाहती है
यही पाकिस्तान चाहता है। भाजपा पाक के मंसूबे पूरे कर रही है
मोदी जी नवाज़ शरीफ़ से मिलने पाक क्यों गए, ISI को पठानकोट में जाँच के लिए क्यों बुलाया? भाजपा और पाकियों के क्या गुपचुप रिश्ते हैं? https://t.co/n5cnEqZ7Kf
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 6, 2018
वहीं आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर पर इस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘गौर से देखिए बीजेपी विधायक द्वारा विधानसभा सदन में दिया गया वक्तव्य…। आप विधायक अमनततुल्ला खान को सदन में कहा आतंकवादी! क्या बीजेपी ऐसी ओछी सोंच के साथ बनाएगी न्यू इंडिया?’
गौर से देखिए BJP विधायक द्वारा विधानसभा सदन में दिया गया वक्तव्य…
AAP विधायक @KhanAmanatullah को सदन में कहा आतंकवादी !
क्या BJP ऐसी ओछी सोंच के साथ बनाएगी New India ? pic.twitter.com/4Y4wJayCTA
— AAP (@AamAadmiParty) August 6, 2018