गुजरात की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और उसके कुछ समर्थकों ने मिलकर एक महिला को बीच सड़क पर लात-घूंसों से जमकर पीटा। घटना अहमदाबाद के नरोडा इलाके की है। घटना से जुटा एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला पानी को लेकर बीजेपी विधायक बलराम थवानी से शिकायत कर रही थी। शिकायत सुनकर बीजेपी विधायक अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं रख पाए और महिला के साथ मारपीट करने लगे। विधायक को मारपीट करता देख वहां मौजूद समर्थकों ने भी महिला को जमकर पीटा।
मारपीट के दौरान महिला वहां मौजूद लोगों से बचाने की गुहार लगाती रही चीखती चिल्लाती रही लेकिन किसी ने भी उसे नहीं बचाया। वीडियो में बीजेपी विधायक की ओर से महिला की पिटाई के क्लिप को देखकर आप भी सिहर जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि ”विधायक ने न सिर्फ मेरे साथ मारपीट की बल्कि मेरे पति जब मुझे बचाने आए तब उनके साथ भी मारपीट की।” पीड़िता ने आगे कहा, ”मेरे साथ न सिर्फ विधायक बल्कि उनके तीन चार समर्थकों ने भी मारपीट को अंजाम दिया।”
घटना का वीडियो शेयर करते हुए दलित कार्यकर्ता और गुजरात के वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने डीजीपी गुजरात और अहमदाबाद पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट कर लिखा, “अहमदाबाद के नरोडा ईलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात भाजपा के ‘माननीय’ विधायक बलराम थावानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पिटा! आप तुरंत गिरफ्तारी कीजिए! यह हरगिज नहीं चलेगा!”
गुजरात के विद्यायक महिला को लाते मारते हुए :
अहमदाबाद के नरोडा ईलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात भाजपा के 'माननीय' विधायक बलराम थावानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पिटा ! @dgpgujarat, @AhmedabadPolice आप तुरंत गिरफ्तारी कीजिए! यह हरगिज नहीं चलेगा! pic.twitter.com/6mV7EmC6KV
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) June 2, 2019