भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है। आकाश विजयवर्गीय ने कहा है कि ‘पप्पू’ एक हानिरहित नाम था, लेकिन अब राहुल गांधी राष्ट्र विरोधी की तरह काम करने लगे हैं। इसलिए अब हमने उनके नाम को पप्पू से बदलकर ‘गधों का सरताज’ रख दिया है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश में कहा, “पहले उन्हें (राहुल गांधी) ‘पप्पू’ कहा जाता था, जो कि हानिरहित और और प्यारा नाम था। लेकिन अब देर से ही सही वह देश विरोधियों की तरह काम कर रहे हैं, इसलिए अब हमने उनका नाम ‘पप्पू’ से बदलकर ‘गधों के सरताज’ कर दिया है।”
Akash Vijayvargiya,BJP MLA& son of Kailash Vijayvargiya on Rahul Gandhi: Earlier, he was called 'Pappu', that was a harmless&an affectionate name.But of late he has been acting like an anti-national. So we now changed his name from 'Pappu' to 'Gadhon ka Sartaj' #MadhyaPradesh pic.twitter.com/OGxGWS77hT
— ANI (@ANI) March 7, 2019
बीजेपी विधायक के इस बयान को सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है। यूजर्स ने इसे शर्मनाक करार देते हुए आकाश विजयवर्गीय के पिता और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साध रहे हैं। लोगों का कहना है कि विरोध अपनी जगह है, लेकिन सभी राजनेताओं की भाषा की मर्यादा बनाए रखना चाहिए।
एक यूजर्स ने लिखा है, “अब क्या बोलें कितनी गिरेगी इस देश की राजनीति… अब और कोई जुटे मार रहा कोई एक दूसरे को गाली देने पर लगा है… बाक़ी ये जो लोग दूसरों को गद्दार बोल रहें इनके पास देशभक्त होने का क्या सबूत है जो औरों के पास नहीं है?” वहीं, एक अन्य यूजर्स ने तंज कसते हुए लिखा है, “बेटा तो बाप से भी दो कदम आगे निकला।”
देखे, लोगों की कुछ प्रतिक्रियाएं:
Shameful remarks. This kind of disrespect is unacceptable.
— rohit sethi (@rohitskit89) March 7, 2019
बेटा तो बाप से भी दो कदम आगे निकला !! ??@DrKumarVishwas
— Sang Singh Bhati (@SangSinghBhati_) March 7, 2019
अब क्या बोलें कितनी गिरेगी इस देश की राजनीति अब और कोई जुटे मार रहा कोई एक दूसरे को गाली देने पर लगा है बाक़ी ये जो लोग दूसरों को गदार बोल रहें इनके पास देशभक्त होने का क्या सबूत है जो औरों के पास नहीं है
— sunil negi “pindari” (@sentyvij) March 7, 2019
Baap ke joote me pair aa gaya Iska!
— معراج الدين صد يقى (@Siddiquii_says) March 7, 2019
This BJP MLA need help, please help him find some good doctor, #GetwellsoonAkashVijayvargia
— Anto (@ChinnappaKSD) March 7, 2019
अब ये हमारे नेता बनेंगे जिसकी भाषा पर भी संयम नहीं
— SB (@sbala13) March 7, 2019