बीजेपी ने पंजाब में जारी किया घोषणा पत्र

0

पंजाब में अपने चुनावी अभियान को तेज करते हुए बीजेपी ने आज रविवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। बीजेपी की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि बीते 10 सालों में प्रदेश का बहुत विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि हमने अपने मेनिफेस्टो में सूबे की बेहतरी के मुद्दों को जगह दी है।

वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने रविवार को पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी करते हुए पंजाब में विकास की बात कहीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक जुलाई से देश में जीएसटी लागू किया जाएगा। इसके बाद टैक्स चोरी बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा अकाली राज्य में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत चुनाव लड़ेंगी।

Previous articleOn mission to ‘save Punjab’, Navjot Sidhu batting on front foot
Next articleAkhilesh releases SP manifesto; Mulayam, Shivpal give a miss