पंजाब में अपने चुनावी अभियान को तेज करते हुए बीजेपी ने आज रविवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। बीजेपी की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि बीते 10 सालों में प्रदेश का बहुत विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि हमने अपने मेनिफेस्टो में सूबे की बेहतरी के मुद्दों को जगह दी है।
Punjab: Arun Jaitley releases BJP's manifesto for Punjab elections in Jalandhar #PunjabPolls pic.twitter.com/TWjzG9IWMi
— ANI (@ANI) January 22, 2017
वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने रविवार को पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी करते हुए पंजाब में विकास की बात कहीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक जुलाई से देश में जीएसटी लागू किया जाएगा। इसके बाद टैक्स चोरी बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा अकाली राज्य में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत चुनाव लड़ेंगी।