मैंने आपको इतना इतिहास इसलिए बताया है कि क्योंकि इस तस्वीर को देखकर आपके मन में कई सवाल उठने शुरू हो गए होंगे। लेकिन इतिहास पढ़ने के बाद आपके सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा। फिर भी अगर कुछ सवालों का जवाब नहीं मिला है तो मैं आपको स्पष्ट कर दूं कि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में किसी भी प्रकार का गठबंधन नहीं होने जा रहा है।दरअसल, न्यूज 24 के एक कार्यक्रम में यह दोनों नेता भाग लेने के लिए शामिल हुए थे। इसी दौरान विनय कटियार और अखिलेश यादव आमने-सामने आ गए। जिसके बाद दोनों ने सभी राजनीतिक दुश्मनी को भुलाकर बहुत ही गर्मजोशी एक दुसरे से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेता राजबब्बर भी मौजूद थे।
अखिलेश और कटियार की इस मुलाकात की तस्वीर लेने की होड़ लग गई। क्योंकि सभी जानते हैं कि गरम दल बीजेपी और कथित तौर पर सेक्युलर दल के रूप में स्थापित सपा के नेता सार्वजनिक जगहों पर बहुत कम ही मिलते हैं। दोनों के मुलाकात के दौरान ‘जनता का रिपोर्टर’ के पत्रकार भी यहां मौजूद थे। और इस तस्वीर को अपने कैमरे में कैद कर लिए। जिसे आप लोगों के साथ साझा कर रहे हैं।