दिल्ली: BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सुब्रमण्यम स्वामी का उड़ाया मज़ाक, सोनिया गांधी के साथ शेयर की तस्वीर; भाजपा सांसद के समर्थकों ने किया ट्रोल

0

हमेशा अपने बयानों और ट्वीट्स को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपनी ही पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी पर मज़ाक उड़ाया हैं। इसके साथ ही तजिंदर बग्गा ने सोनिया गांधी और सुब्रमण्यम स्वामी की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की हैं। हालांकि, भाजपा सांसद के समर्थकों ने तजिंदर बग्गा को ही ट्रोल करना शुरु कर दिया।

दरअसल, भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सोनिया गांधी और सुब्रमण्यम स्वामी की एक पुरानी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बग्गा ने लिखा, माँ मुझे फिर से अपने चरणो में ले ले- @Swamy39″

सुब्रमण्यम स्वामी पर निशाना साधने के चक्कर में तजिंदर बग्गा खुद भाजपा सांसद के समर्थकों के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “तजिंदर भैया, हम आप का सम्मान करते हैं। आप राष्ट्रीय मुद्दों को हमेशा प्रमुखता से उठाते हैं, राष्ट्र हित की बात करते हैं। मगर हम सुब्रमण्यम स्वामी जी का भी बहुत सम्मान करते हैं। मुझे नहीं लगता कि आप को इस तरीके से स्वामी जी पर व्यंग या टिप्पणी करनी चाहिए, जैसा आज कल आप कर रहे हैं।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर आडवाणी जी पीएम मोदी जी ओर भाजपा की आलोचना करने लग जाए तो तुम जेसे बीजेपी के दो कोड़ी के नेता आडवाणी जी को भी कांग्रेसी दलाल बोलने लग जाते, तुम जैसे नेताओ से भरी पड़ी है दिल्ली की बीजेपी।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह उचित नहीं है तजिंदर बग्गा। अपना कद और उनका कद देखो। मतभेद तक ठीक है मन भेद नहीं।” “मजाक भी योग्यता देख कर उड़ाना चाहिए।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स बग्गा के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous articleकोरोना वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
Next article“I couldn’t speak to him but offered flowers to his grave”: Photo of India’s bowling sensation Mohammed Siraj at his father’s grave leaves fans emotional