लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपने-अपने तरीके से तैयारियों में जुट गई है। एक तरफ मोदी सरकार अपनी सत्ता बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, जबकि दूसरी तरफ महागठबंधन चुनौती पेश कर रहा है। इसी बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट कर महागठबंधन पर निशाना साधा। हांलाकी, अपने इस ट्वीट को लेकर वो खुद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार(6 फरवरी) को ट्वीट कर लिखा, “कोई एक नेता बताओ जिसकी प्रॉपर्टी मोदी से कम और पॉप्युलरिटी मोदी जी से ज्यादा हो…!!” हांलाकी, कैलाश विजयवर्गीय अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए।
एक यूजर ने लिखा, “कोई ऐसा एक नेता बताओ जो मोदी जी से ज़्यादा झूठ बोलता हो।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कोई एक नेता बताओ जो करोडो का सूट पहनता हो जिसने एक दिन मे दस सूट बदला हो बह नेता बताओ जिसने अपनी पत्नी को छोड रक्खा हो और मुस्लिम महिलाओं कि रक्षा करने का दम भरता हो।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “उस नेता का नाम है नरेंद्र दामोदर दास।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आज की तरीक में तो अभिनेता भी पीछे मोदी जी की पॉप्युलैरिटी में।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कोई एक नेता बताओ जो मोदी जितना पैसा खर्च करता हो अपने प्रचार पे…”
एक अन्य यूजर ने लिखा, वही मोदी जी ना जो निहायत गरीबी में भी एक दिन में चार चार लाखो रुपए के ड्रेस बदलते हैं और जिनको गूगल ….मानता है।” बता दें कि इसी तरह तमाम यूजर्स कैलाश विजयवर्गीय के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
कोई ऐसा एक नेता बताओ जो मोदी जी से ज़्यादा झूठ बोलता हो?
— Imran Khan (@Imrn_Khan) February 6, 2019
कोई एक नेता बताओ जो करोडो का सूट पहनता हो
जिसने एक दिन मे दस सूट बदला हो
बह नेता बताओ जिसने अपनी पत्नी को छोड रक्खा हो और मुस्लिम महिलाओं कि रक्षा करने का दम भरता हो— Bhartiye (@masoodalam1963) February 6, 2019
उस नेता का नाम है नरेंद्र दामोदर दास
— Pramod (@IPRAMODSHARMA82) February 6, 2019
शिवराज मामा ?
— Rج.भारत?? (@ravindraj12) February 6, 2019
जब टीवी नही होता था तो लोग मनोरंजन के लिये मुर्गों या कुत्तों को लडवाते थे ।
आजकल टीवी मे नेताओं को लाकर लडवाते है ।
????— Sachin Rao (@SachinR76234398) February 6, 2019
आज की तरीक में तो अभिनेता भी पीछे मोदीजी की पॉप्युलैरिटी में
— azad bohra (@AzadBohra) February 6, 2019
वही मोदी जी ना जो निहायत गरीबी में भी एक दिन में चार चार लाखो रुपए के ड्रेस बदलते हैं और जिनको गूगल ….मानता है |?
— प्रेमनाथ कुमार (@magadhsamrat143) February 6, 2019
कोई एक नेता बताओ जो मोदी जितना पैसा खर्च करता हो अपने प्रचार पे…
— Jay Prakash Gupta (@ijpgupta) February 6, 2019