विवादित ट्वीट को लेकर पूछे गए सवाल पर देखिए कैसे भागे बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, वीडियो वायरल

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार (15 दिसंबर) को एक विवादित ट्वीट किया था, जिसको लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए थे। हांलाकी, ट्विटर पर खुद को ट्रोल होते देख उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, अब उनका एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार (15 दिसंबर) की सुबह ‘सैटर्डे मोटिवेशन’ हैशटैग के साथ अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई। उन्होंने जो ट्वीट किया था उसमें लिखा था, ”विदेशी स्त्री से उत्पन्न संतान कभी देश हित और राष्ट्र प्रेम का अनुगामी नहीं हो सकता।”

इस ट्वीट के बाद कैलाश विजयवर्गीय सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। हांलाकी, ट्विटर पर खुद को ट्रोल होते देख उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके ट्वीट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहें है।

वहीं, अब उनका एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है वो पत्रकारों से बात कर रहें है। इसी बीच, एक पत्रकार उनसे उनके विवादित ट्वीट को लेकर सवाल पूछ लेता है तो वो पत्रकारों को बिना जवाब दिए ही वहां से निकल जाते है।

देखिए वीडियो

Previous articleराफेल डील: बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने खड़ा किया बड़ा सवाल, बोले- क्या हम अंग्रेजी में शुद्ध ड्राफ्ट भी तैयार नहीं कर सकते?
Next articleGeneral Bipin Rawat called regressive, embarrassment for army for ‘peeping’ comments on combat roles for women