पिछले हफ्ते महाराष्ट्र विधानसभा सभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले बागी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता आशीष देशमुख ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी है।
फाइल फोटो: आशीष देशमुखसमाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नीत राज्य सरकार ने ‘पंगुता जैसी स्थिति’ पैदा कर दी है। विदर्भ क्षेत्र के काटोल निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि देशमुख ने बृहस्पतिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को अपना त्यागपत्र भेजा।
उन्होंने महाराष्ट्र में खासकर विदर्भ में बेरोजगारी, किसानों, दलितों, अल्पसंख्यकों की परेशानियों जैसे मुद्दों के समाधान में बीजेपी नीत सरकार की विफलता को पार्टी छोड़ने की वजह बताया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह को लिखे 4 पेज के पत्र में देशमुख ने कहा है कि केंद्र व राज्य सरकार जनता को दिए गए वादे पूरा करने में असफल रही है। सरकार की विफलता के कारण उन्हें बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ रहा है। इस्तीफा पत्र की एक कापी प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दानवे को भी भेजी है।