BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने TMC सांसद नुसरत जहां पर उठाया सवाल, संसद के भीतर का शेयर किया वीडियो

0

पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां की कोलकाता के कारोबारी निखिल जैन से शादी टूटने पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। वहीं, कुछ लोग इस मामले को लेकर नुसरत जहां को ट्रोल भी कर रहे है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी इसको लेकर सवाल उठाया है। भाजपा आईटी प्रमुख ने इस संबंध में ट्वीट कर सवाल उठाया है।

नुसरत जहां

अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, टीएमसी सांसद नुसरत जहां रूही जैन की अपनी व्यक्तिगत जिंदगी है। वह, किसके साथ शादी करती हैं, किसके साथ रहती हैं इसके किसी को मतलब नहीं होना चाहिए। भाजपा नेता ने संसद का एक वीडियो ट्वीट करते हुए सवाल उठाया कि लेकिन वह एक चुनी हुई जन प्रतिनिधि हैं। साथ ही संसद के रिकॉर्ड में निखिल जैन के साथ शादी की बात दर्ज है। ऐसे में क्या उन्होंने सदन में झूठ बोला है।

बता दें कि, नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन से रिश्ता तोड़ लिया है। उन्होंने कहा कि हमारी शादी तुर्की के कानून के हिसाब से हुई थी, ऐसे में यह भारत में वैध नहीं है। इस तरह तलाक का सवाल ही नहीं उठता है। अभिनेता से नेता बनीं अभिनेत्री ने निखिल जैन पर गंभीर वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए कहा था कि, वह जल्द ही इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज की जाएगी।

गौरतलब है कि, पिछले कुछ वक्‍त से नुसरत और निखिल के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थीं। नुसरत की 2019 में बिजनसमैन निखिल जैन से शादी हुई थी। दूसरी तरफ, नुसरत के प्रेग्‍नेंट होने की खबरें सामने आईं तो निखिल ने कहा कि उन्‍हें इसकी जानकारी नहीं है। अगर नुसरत प्रेग्‍नेंट भी हैं तो बच्‍चा उनका नहीं है।

Previous articleAssam 12th Board Exam 2021: जुलाई-अगस्त में होगी कक्षा 12वीं की परीक्षा; अधिक जानकारी के लिए ahsec.nic.in को करें फॉलो
Next articleजितिन प्रसाद के BJP में शामिल होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली बोले- पार्टी को ‘बड़ी सर्जरी’ की जरूरत, सिर्फ विरासत पर निर्भर नहीं करना चाहिए