उत्तराखंड में नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार ने लोगों को बिजली का जोरदार ‘झटका’ दिया है। दरअसल, उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) ने बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। इसके तहत घरेलू, व्यावसायिक और औद्योगिक समेत विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए बिजली की कीमतों में 5.72 फीसदी की इजाफा किया है।
नए इस फैसले से घरेलू श्रेणी की दरों में औसतन 33 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया गया है। इसके अलावा व्यावसायिक श्रेणी की औसत दर प्रति यूनिट 22 पैसे वृद्धि की गई है। नई दरों में प्रति माह लगने वाले स्थिर प्रभार (फिक्स चार्ज) में खपत के हिसाब से न्यूनतम तीन रुपये व अधिकतम 35 रुपये का इजाफा किया गया है।
हालांकि, राहत की बात यह है कि गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वाले उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन घरेलू उपभोक्ताओं को अब पहली 100 यूनिट के लिए 2 रुपये 45 पैसे की जगह 2 रुपये 55 पैसे प्रति यूनिट भुगतान करना होगा। वहीं, 101 से 200 यूनिट तक 3.10 रुपये प्रति यूनिट की जगह 3.30 रुपये खर्च करने होंगे।
छोटे उद्योगों के लिए औसतन विद्युत दर 5.14 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर रू 5.38 प्रति यूनिट कर दी गई है। जबकि बड़े उद्योगों के उपभोक्ताओं के लिए 5.16 रुपये से बढ़ाकर 5.41 रुपये कर दी गई है। अगले 100 से 200 यूनिट तक विद्युत दर रू 3.30 कर दी गई है, जबकि फिक्सड चार्ज 70 रुपये होगा। वहीं, 200 से 400 यूनिट तक विद्युत दर 4.50 और फिक्सड चार्ज के लिए उपभोक्ताओं को 110 रुपये के दर से भुगतान करना पड़ेगा।