अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: गिरफ्तार मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को BJP ने पार्टी से निकाला, NSA और गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

0

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब से बड़ी संख्या में हुई मौतों के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अलीगढ़ इकाई ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। अलीगढ़ पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किए गए शर्मा समेत सभी पांचों मुख्य आरोपियों के खिलाफ कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ऋषि शर्मा

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने कहा, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनसे शराब माफिया के पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस से बचने के लिए ऋषि शर्मा भेष बदलकर हापुड़ के पास गढ़मुक्तेश्वर के एक आश्रम में साधुओं के एक समूह के बीच छिपा हुआ था। पिछले महीने अलीगढ़ में जहरीली शराब की एक घटना में तीन दर्जन लोगों की जान चली गई थी।

पुलिस ने उसके एक करीबी सहयोगी के वीडियो फुटेज से उसके ठिकाने का पता लगाने में कामयाबी हासिल की थी, जिसके साथ उसे आखिरी बार शराब त्रासदी की खबर आने पर देखा गया था।

पुलिस ने हिमाचल प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में शर्मा के कई साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की। शनिवार शाम को जब पुलिस ने गढ़मुक्तेश्वर आश्रम में पड़ताल की, तो पता चला कि वह वहां से भाग निकला है। बाद में उसे अलीगढ़-बुलंदशहर सीमा पर ट्रैक किया गया, जहां उसे आखिरकार रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Previous articleकश्मीर: 2006 के नाव हादसे पर व्हाट्सएप स्टेटस लगाने के चलते 23 वर्षीय पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज
Next articleFashion battle of cricketers’ wives: Anushka Sharma has new competition from Sanjana Ganesan as Virat Kohli, Jasprit Bumrah sweat it out for World Test Championship